Pratapgarh Update : अपहरण और दुष्कर्म मामले में वांछित आरोपी अमित पटेल गिरफ्तार

Pratapgarh Update : थाना बाघराय पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के गंभीर मामले में वांछित चल रहे आरोपी अमित पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई 28 नवंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।

जानकारी के मुताबिक, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बृजनन्दन राय और क्षेत्राधिकारी सदर करिश्मा गुप्ता के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में तलाश वांछित अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर बारौं गेट के पास घेराबंदी कर आरोपी अमित पटेल को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित पटेल (उम्र 22 वर्ष), निवासी ग्राम पटवारा, मजरा बारौं, थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। आरोपी धारा 87/137(2)/64 बीएनएस तथा 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में फरार चल रहा था।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक देवी दयाल वर्मा और उपनिरीक्षक राहुल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता
यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button