Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, चाकू भी बरामद

कोतवाली नगर पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी संतोष विश्वकर्मा गिरफ्तार

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में हुई एक जघन्य हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना 26 नवंबर की सुबह घटी थी, जब घर में अकेला पाकर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी और मौके से भाग गया.

पीड़िता की शादी साल 2005 में संतोष विश्वकर्मा से हुई थी. परिवार के अनुसार, विवाह के बाद से ही संतोष द्वारा मारपीट, प्रताड़ना और जान से मारने की धमकियों की जानकारी मिलती रहती थी. घटना वाले दिन बच्चों के स्कूल जाने के बाद संतोष ने पत्नी पर हमला किया. मामले में कोतवाली नगर में मुकदमा अपराध संख्या 607 2025 धारा 103 उपखंड 1 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया.

घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत स्थल का निरीक्षण किया. फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम ने वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए. मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने विशेष टीमें गठित कीं. सर्विलांस सेल की मदद और लगातार दबिश के बाद पुलिस ने आरोपी की लोकेशन का पता लगाया.

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में अपहरण और धमकी के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

कोतवाली नगर पुलिस, स्वाट टीम और प्रभारी निरीक्षक सुभाष कुमार यादव की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी स्टेशन परिसर के ओवरपास के पास दिखाई दिया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास हत्या में इस्तेमाल एक चाकू भी बरामद हुआ है.

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक करता था और इसी कारण उसने हत्या की.

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान संतोष विश्वकर्मा, निवासी स्टेशन रोड सहोदरपुर, उम्र लगभग 40 वर्ष, के रूप में हुई है.

इस सफलता में कोतवाली नगर की पुलिस टीम और स्वाट टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

रिपोर्ट उमेश पांडेय जिला संवाददाता यूनाइटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button