
Pratapgarh News: पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर ने शनिवार को सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रशान्त राज के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के चिलबिला में गरुड़ वाहिनी टीम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने टीम की तैनाती, पेट्रोलिंग व्यवस्था और प्रतिक्रिया समय का परीक्षण किया। उन्होंने भीड़भाड़ और संवेदनशील स्थानों पर प्रभावी गश्त तथा सतर्क निगरानी रखने के स्पष्ट निर्देश दिए। साथ ही गरुड़ वाहिनी को कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने पर बल दिया।
एसपी ने कहा कि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए लगातार फील्ड निरीक्षण और मॉनिटरिंग की जा रही है, जिससे अपराध नियंत्रण के साथ-साथ नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा मजबूत हो सके।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाईटेड भारत, प्रतापगढ़



