SIR Issue : ‘एसआईआर सुधार नहीं, थोपा गया जुल्म’, राहुल गांधी का केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर हमला

SIR Issue : राहुल गांधी ने एसआईआर प्रक्रिया को जुल्म बताते हुए सरकार और चुनाव आयोग पर अधिकारियों पर दबाव डालने और मतदाता सूची में अफरा-तफरी फैलाने का आरोप लगाया।

SIR Issue : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने कहा कि एसआईआर के नाम पर देशभर में अफरा-तफरी मची हुई है और इसके भयावह नतीजे सामने आने लगे हैं।

राहुल गांधी के अनुसार पिछले तीन सप्ताह में एसआईआर के दबाव की वजह से 16 बूथ स्तरीय अधिकारियों (BLO) की मौत हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि इनमें से कुछ ने काम के भारी दबाव में आत्महत्या कर ली, जबकि कुछ की मौत हार्ट अटैक से हुई है। उन्होंने कहा कि आज भी सैकड़ों बीएलओ तनाव में एसआईआर का कार्य कर रहे हैं, जो स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सरकार और चुनाव आयोग ने मिलकर ऐसा सिस्टम तैयार किया है जिसमें अधिकारियों पर अनावश्यक दबाव डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि यही दबाव, तनाव, हार्ट अटैक और आत्महत्याओं की असली वजह बन रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि एसआईआर कोई सुधार नहीं, बल्कि लोगों और अधिकारियों पर थोपा गया जुल्म है।

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा और कहा कि आयोग ने ऐसा तंत्र बनाया है कि नागरिकों को अपनी पहचान खोजने के लिए 22 साल पुरानी मतदाता सूची के हजारों स्कैन पन्ने पलटने पड़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उद्देश्य साफ है, सही मतदाता थककर हार जाएं और “वोट चोरी बिना रोक-टोक जारी रहे।”

चुनाव आयोग आज भी कागजों का जंगल खड़ा करने पर अड़ा

उन्होंने भारत की तकनीकी क्षमताओं का जिक्र करते हुए कहा कि “भारत दुनिया के लिए अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर बनाता है, लेकिन भारत का चुनाव आयोग आज भी कागजों का जंगल खड़ा करने पर अड़ा है।”

राहुल गांधी ने कहा कि अगर नीयत साफ होती तो मतदाता सूची डिजिटल, सर्चेबल और मशीन-रीडेबल होती। चुनाव आयोग 30 दिनों की जल्दबाजी में भारी-भरकम काम जबरन थोपने के बजाय उचित समय लेकर पारदर्शिता और जवाबदेही पर ध्यान देता।

यह भी पढ़ें – श्रीमद्भगवद्गीता 140 करोड़ भारतीयों के लिए दिव्य मंत्र, ‘दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव’ के शुभारम्भ पर बोले सीएम योगी

कांग्रेस नेता ने तीखा आरोप लगाते हुए कहा कि एसआईआर एक सोची-समझी रणनीति है, जिसमें नागरिकों को परेशान किया जा रहा है और बीएलओ की मौतों को “कॉलैटरल डैमेज” मानकर अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “यह केवल नाकामी नहीं, बल्कि एक षड्यंत्र है, जिसमें सत्ता की रक्षा के लिए लोकतंत्र की बलि दी जा रही है।”

Show More

Related Articles

Back to top button