Sonbhadra News: सोनभद्र में आदिवासी तैराकी प्रतियोगिता सम्पन्न, कृष्ण कुमार ने बाजी मारी

Sonbhadra News: थाना शक्तिनगर क्षेत्र के कौहरौल शिव मंदिर स्थित रिहंद जलाशय में आदिवासी तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सोन आदिवासी शिल्पकला ग्रामोद्योग समिति के बैनर तले कई चरणों में सम्पन्न हुआ, जिसमें स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में कृष्ण कुमार प्रथम स्थान पर रहे, जबकि विकास द्वितीय और सुभाष यादव तृतीय स्थान के विजेता बने। समिति द्वारा तीनों विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य अतिथि के रूप में संजीव सिंह गौड़, राज्यमंत्री (समाज कल्याण एवं अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण, उत्तर प्रदेश) को आना था, लेकिन अनुपस्थिति की स्थिति में समिति ने स्वयं पुरस्कार वितरण किया।

Sonbhadra News-तैराकी के खेल में कृष्ण कुमार बने विजेता

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य रिहंद जलाशय के आसपास रहने वाले ग्रामीणों को तैराकी के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान न केवल अपनी सुरक्षा कर सकें बल्कि दूसरों की भी सहायता कर सकें। यह कार्यक्रम कई वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है और ग्रामीणों में इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।

समिति अध्यक्ष ने कहा कि यदि बिजली कंपनियां और कोयला परियोजनाएं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दें, तो यहां से राष्ट्रीय स्तर के तैराक खिलाड़ी तैयार हो सकते हैं। उन्होंने सरकार से भी तैराकी खेल को बढ़ावा देने की अपील की, ताकि जलाशयों और नदियों में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

कार्यक्रम में सचिव ओम प्रकाश, राकेश कुमार निषाद, राजीव नयन सिंह, संदीप कुमार, संजीव कुमार दुबे सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button