
Sonbhadra News-सोनभद्र जनपद के थाना शक्तिनगर परिक्षेत्र के कौहरौल शिव मंदिर रिंहद जलाशय में आदिवासी तैराकी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम सोन आदिवासी शिल्पकला ग्रामोद्योग समिति के बैनर तले आयोजित किया गया हैं। कार्यक्रम कई चरणों में सम्पन्न हुआ। प्रथम विजेता कृष्ण कुमार बने, द्वितीय विजेता विकास, तृतीय विजेता सुभाष यादव बने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया हैं। पुरस्कार वितरण में बतौर मुख्य अतिथि संजीव सिंह गौड़ राज्यमंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति ,जन जाति कल्याण उत्तर प्रदेश के न आने पर समिति ने सभी तीन विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संस्था का उद्देश्य है कि रिंहद जलाशय के किनारे निवास करने वाले निवासियों को तैराकी खेल के प्रति जागरूक होना और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से स्वयं कि सुरक्षा के साथ दूसरों की भी मदद कर सके। ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए आदिवासी तैराकी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजनबिगत कई वर्षों से किया जा रहा है। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष ने कहा कि यदि बिजली कम्पनियां और कोयला परियोजनाओं को चाहिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें तो राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बन सकते है। सरकार को चाहिए कि तैराकी के खेल के प्रति जागरूक करना चाहिए ताकि नदी तल, जलाशय में डूबने से बच कर स्वयं कि सुरक्षा के साथ दूसरों की मदद हो सके। कार्यक्रम का में सचिव ओम प्रकाश, राकेश कुमार निषाद, राजीव नयन सिंह, संदीप कुमार, संजीव कुमार दुबे इत्यादि।
Read Also-Anpara Sonbhadra News: मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का सफल आयोजन



