Sonbhadra News-मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का सफल आयोजन

Sonbhadra News-जिला निर्वाचन आयोग सोनभद्र बीएन सिंह के निर्देशानुसार चल रहे मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत रेनुसागर क्षेत्र में मतदाताओं के पुनरीक्षण कार्य को तेजी व पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है।उक्त आशय की जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बागीश शुक्ला ने बताया कि प्राथमिक पाठशाला रेनुसागर, आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कॉलेज रेनुसागर एवं श्याम सेवा मण्डल रेनुसागर से संबंधित कुल 10 मतदान बूथों की मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण श्याम सेवा मण्डल रेनुसागर के प्रांगण में निर्विघ्न, व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से चल रहा है।

निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, अपात्र प्रविष्टियों को हटाने तथा आवश्यक संशोधन करने की प्रक्रिया को पूर्ण गंभीरता एवं पारदर्शिता के साथ संपादित किया जा रहा है।

आम जनमानस से अपील की है कि योग्य नागरिक अधिक से अधिक संख्या में अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर मतदाता सूची में अपना नाम सुनिश्चित करें, जिससे आगामी चुनाव में वे अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर सकें।उन्होंने बताया कि श्याम सेवा मण्डल रेनुसागर के प्रांगण में 10 बूथों पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में कुल मतदाताओं की संख्या 10,292 है जिसमें अब तक 1500 फार्म भर कर जमा हो चुके है और 1200 फार्म अपलोड हो चुका है।यह प्रक्रिया 4 दिसम्बर तक चलेगी।समय के अंदर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अभियान को सफल बनायें।इस अवसर पर म्योरपुर विकाश खण्ड के बीडीओ दिनेश मिश्रा,जे ई गंगाराम ,सुपरवाइजर वर्षा रानी एवं बीएलओ का सराहनीय सहयोग रहा।मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने में हिन्डाल्को रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह के मार्गदर्शन में ईआर मृदुल भारद्वाज,रमेश बर्मा ,ने सराहनीय सहयोग किया।

Sonbhadra News-Read Also-Kunda Firing Incident : थाना कुण्डा क्षेत्र में बच्चों को लेकर विवाद, फायरिंग में एक की मौत – दो आरोपी गिरफ्तार
सोनभद्र से संजय द्विवेदी की रिपोर्ट

Show More

Related Articles

Back to top button