
Pratapgarh News : विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा उपायुक्त (स्वतः रोजगार) के साथ विकास खण्ड में पदस्थापित ब्लॉक मिशन प्रबंधकों एवं जिला मिशन प्रबंधकों की उपस्थिति में की गयी। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान जनपद की खराब प्रगति वाले बिंदुओं पर मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि अगली बैठक तक समस्त विकास खण्ड अपने खराब प्रगति वाले बिदुओं पर अपेक्षित प्रगति प्राप्त करना सुनिश्चित करें, यदि किसी विकास खण्ड की प्रगति संतोषजनक नहीं पायी जाती है तो उस विकास खण्ड में पदस्थापित कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में सुनीति त्रिपाठी, नीरज श्रीवास्तव एवं विजय शंकर मौर्य अनुपस्थित रहे। विकासखण्ड सांगीपुर, गौरा, कालाकांकर एवं लालगंज की प्रगति पर रोष व्यक्त किया गया।
विकासखण्ड लालगंज की प्रगति को देखते हुए अनुपस्थित ब्लॉक मिशन प्रबंधक का मानदेय अवरूद्ध करने हेतु उपायुक्त (स्वतः रोजगार) के स्तर से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उपायुक्त स्वतः रोजगार देव प्रकार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता
यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़



