Pratapgarh News: उद्यान विभाग द्वारा जनपद स्तरीय सेमिनार/गोष्ठी/मेले का किया गया आयोजन

पी0एम0एफ0एम0ई0 योजनान्तर्गत 05 उद्यमियों को डेमो चेक का किया गया वितरण

Pratapgarh News: उद्यान विभाग द्वारा गुणवत्तायुक्त पान उत्पादन की प्रोत्साहन योजना तथा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जनपद स्तरीय सेमिनार/गोष्ठी/मेले का आयोजन क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम की कोठी प्रतापगढ़ में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने उद्यान विभाग के स्टाल का अवलोकन कर सेमिनार का शुभारंभ किया। गोष्ठी/मेले में उपस्थित अतिथियों व कृषकों द्वारा लगाये गये स्टाल का अवलोकन भी किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा द्वारा मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, विधायक सदर प्रतिनिधि अरुण कुमार मौर्य एवं कृषि वैज्ञानिकों का बुके देकर स्वागत से हुई। सेमिनार का संचालन मो0 फ़ाजिल द्वारा किया गया, जिन्होंने जनपद के विभिन्न विकास खण्डों से आए कृषकों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
गोष्ठी में डॉ0 शंशाक शेखर सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज फैजाबाद, डा0 ए0के0 सिंह मुख्य वैज्ञानिक के0वी0के0 सुल्तानपुर, डा0 अवधेश सिंह के0वी0के0 कालाकांकर प्रतापगढ़ द्वारा किसानों को औद्यानिक एवं नकदी फसलों की खेती को तकनीकी रूप से करने का सुझाव दिया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा विस्तार से कृषकों को अपना अनुभव साझा करते हुए वैज्ञानिक विधि से खेती करने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल व विधायक सदर प्रतिनिधि अरूण कुमार मौर्य ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। गोष्ठी के अन्त में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में आये हुए सभी सम्मानित अतिथियों एवं कृषकों तथा स्टाल में प्रतिभाग करने वाले विभागों/फर्माे का आभार व्यक्त किया गया। गोष्ठी में भूमि संरक्षण अधिकारी चमन सिंह, ए0आर0 को-आपरेटिव देवेन्द्र बर्मन, प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक सहित अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। लगभग 250 कृषकों ने मेले में प्रतिभाग कर तकनीकी जानकारी प्राप्त की। पी0एम0एफ0एम0ई0 योजनान्तर्गत 05 उद्यमियों को उपस्थित अतिथियों द्वारा चेक वितरण किया गया तथा 05 प्रगतिशील किसानों को भी मंच से सम्मानित किया गया। रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़
—————
Show More

Related Articles

Back to top button