
UP News-पंचायत राज विभाग के तत्वाधान में ग्राम पंचायतों की स्वयं की आय (OSR) बढ़ाने के उद्देश्य से पंचायत सहायकों, प्रधानों एवं सचिवों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन विकासखंड सभागार मदनापुर में किया गया। कार्यशाला का समापन आज प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ।
स्वयं की आय बढ़ाने के तरीके बताए
कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर पूजा देवी ने बताया कि ग्राम पंचायतें अपने संसाधनों से कर एवं गैर-कर आधारित राजस्व प्राप्त कर सकती हैं। इसके माध्यम से पंचायतें अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकती हैं।
मास्टर ट्रेनर प्रतिमा वर्मा ने प्रतिभागियों को तालाबों में मछली पालन, तथा गीले और सूखे कचरे को अलग कर उससे आय सृजन के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी।
ज्योति गंगवार ने पॉलीथिन व प्लास्टिक को गलाकर दाना बनाने की प्रक्रिया समझाई, जिससे बेकार पड़ी वस्तुओं को उपयोग में लाकर पंचायतें अतिरिक्त आय अर्जित कर सकती हैं।
गोबर गैस प्लांट से आय
मास्टर ट्रेनर पूजा शुक्ला ने गौशाला में उपलब्ध गोबर से गोबर गैस प्लांट बनाकर राजस्व प्राप्त करने की विस्तृत जानकारी दी।
सेवा शुल्क से आय के अवसर
मास्टर ट्रेनर मुकेश दीक्षित ने बताया कि सीएससी केंद्र, आधार केंद्र और बैंक सखी जैसी सेवाओं के माध्यम से भी ग्राम पंचायतें सेवा शुल्क लेकर अपनी आय बढ़ा सकती हैं।
क्रिकेट टूर्नामेंट से OSR का उदाहरण
मास्टर ट्रेनर ज्योति गंगवार ने बरेली जिले की भरतौल ग्राम पंचायत का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां क्रिकेट टूर्नामेंट कराकर सफलतापूर्वक OSR प्राप्त किया गया।
अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और इसी के साथ दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ।
UP News-Read



