
Orai News- डीसीए जालौन द्वारा आयोजित स्वर्गीय गजाधर प्रसाद चतुर्वेदी मेमोरियल स्टेट क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के दूसरे दिन के मैच में डीसीए जालौन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए DSA उन्नाव को 56 रनों से हराकर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। मैच का शुभारंभ सिविल जज अभिषेक शर्मा ने दोनों टीम से परिचय प्राप्त कर किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए जालौन ने 20 ओवर में 6 विकेट होकर 233 का अच्छा स्कोर खड़ा किया। कप्तान सुझल कुमार ने मात्र 15 गेंदों में 55 रन (4 चौके, 6 छक्के) की विस्फोटक पारी खेली। वहीं अर्जुन द्विवेदी ने 25 गेंदों पर 48 और अनुकल्प सैनी ने 48 रन का अहम योगदान दिया। टीम का रन रेट शुरुआत से लेकर अंतिम ओवर तक आक्रामक रहा। जवाब में उन्नाव की टीम 18.1 ओवर में 177 रन पर आउट हो गई। उन्नाव की ओर से सौरभ यादव ने 50 रन और कप्तान सयुश सिंह व अभिनव राजपूत ने क्रमशः 30 और 29 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम लक्ष्य के करीब नहीं पहुँच सकी। जालौन के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की जिसमें मोहसिन रज़ा ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि कार्तिक गुप्ता ने 2 और अनुकल्प सैनी ने 2 विकेट लेकर उन्नाव की पारी पर लगाम लगाई । अंततः DCA जालौन ने यह मुकाबला एकतरफा अंदाज़ में जीतकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत की। अंत में मोहसिन रजा को प्लेयर ऑफ द मैच यूपीसीए के निदेशक श्याम बाबू ने प्रदान किया।
वहीं दूसरे मैच में डीसीए रायबरेली ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए डीसीए हरदोई को 348 रनों से पराजित कर टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए रायबरेली ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 393 का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के स्टार बल्लेबाज़ अमर चंद्रा ने मात्र 67 गेंदों पर 214 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली, जिसमें 27 छक्के और 10 चौके शामिल थे। उनके साथ प्रियांशु ने 18 गेंदों पर 67 और शिवम पाटवा ने 25 गेंदों पर 57 रन बनाकर टीम के स्कोर को नई ऊंचाई दी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरदोई की टीम मात्र 45 रन पर सिमट गई। जिसमें सिर्फ स्पर्श कथरिया (22 रन) थोड़ी देर टिक सके। रायबरेली के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही हरदोई को दबाव में रखा जिसमें सचिन यादव ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट, विष्णु ने 3 विकेट और आदर्श मणि ने 2 विकेट हासिल किए।
अमर चंद्रा की दोहरी शतकीय पारी और गेंदबाजों के धारदार प्रदर्शन की बदौलत रायबरेली ने यह मुकाबला एकतरफा रूप से जीतकर अपने अभियान को मजबूती से आगे बढ़ाया। मैच में बीसीसीआई लेवल के उम्पायर सतीश पांडे, पवन कुमार के अंपायरिंग कर रहे है, इस दौरान निदेशक श्याम बाबू, सचिव विकास कुमार शर्मा, अभय सिंह,रिक्की सिंह , सागर यादव , कमल सैनी, राजू यादव, सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे ।



