
Up News – मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने विकास भवन सभागार में जनपद में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं पूर्वांचल विकास निधि के कार्यो की समीक्षा कर अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सीडीओ ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के परियोजना प्रबन्धक एवं अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि विलम्बित परियोजनाओं के कार्य पूर्ण होने की तिथि अनिवार्य रूप से सी0एम0आई0एस0 पोर्टल पर अपडेट करायें। अधिशासी अभियन्ता आवास विकास परिषद को निर्देशित किया कि विकास खण्ड लक्ष्मणपुर में राजकीय डिग्री कालेज एवं गृह विभाग के पूर्ण हास्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष को सम्बन्धित विभाग को माह नवम्बर में हस्तगत करें। इसी प्रकार वर्तमान में पूर्ण 22 कार्यो को नियमानुसार प्रशासकीय विभाग को हस्तगत करने के निर्देश दिये गये।
आईटीआई बिहार, ड्रग वेयर हाउस, समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय एवं पर्यटन विभाग की धनाभाव के कारण बाधित परियोजनाओं हेतु शासन स्तर पर पत्र प्रेषित कराने एवं प्रभावी पैरवी करने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिया गया। समीक्षा में सभी को निर्देशित किया गया कि सभी हस्तांतरित परियोजनाओं को क्रियाशील/जनोपयोगी कराना सुनिश्चित करें। पूर्वांचल विकास निधि के कार्यो की समीक्षा में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के कार्यो के जिया टैग्ड फोटोग्राफ एवं कार्यपूर्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने एवं अवशेष निर्माणाधीन कार्यो को शीघ्रपूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को दिये गये। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रियंका सोनी, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड ओपी चौरसिया सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियन्ता/परियोजना प्रबन्धक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता
यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़



