Sonbhadra News-शिक्षा वह शक्ति है, जो व्यक्ति ही नहीं, पूरे समाज का भविष्य बदल सकती है-आर पी सिंह

दिशिता महिला मंडल रेनुसागर द्वारा 21 मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति वितरण

Sonbhadra News-दिशिता महिला मंडल रेनुसागर द्वारा आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कॉलेज रेनुसागर के 21 मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। यह छात्रवृत्ति उन प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दी गई जिन्होंने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि“दिशिता महिला मंडल रेनुसागर द्वारा मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना न केवल प्रसंशनीय पहल है, बल्कि शिक्षा के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम भी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह शक्ति है, जो व्यक्ति ही नहीं, पूरे समाज का भविष्य बदल सकती है।

कार्यक्रम के दौरान दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की पदाधिकारियों ने छात्रों को सम्मान के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की वरिष्ठ सदस्या इंदु सिंह ने कहा कि संस्था का उद्देश्य समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना तथा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। भविष्य में भी दिशिता महिला मंडल द्वारा इसी प्रकार के सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों के आयोजन किए जाने की बात कही गई।दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की वरिष्ठ सदस्या इंदु सिंह,रीना जैन एवं सचिव तूलिका श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से विद्यालय के विद्यार्थियों से भविष्य के सपनो पर संवाद किया जिसपे बच्चों ने आईएएस, पीसीएस,न्यायाधीश,इंजीनियर, डॉक्टर बनने की बात कही जिस पर महिला मंडल ने कहा प्रेरणा स्वरूप समय-समय पर सहयोग दिया जाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की सचिव तूलिका श्रीवास्तव ने किया।इस अवसर पर आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कॉलेज रेनुसागर के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार सिंह ने दिशिता महिला मंडल रेनुसागर के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर शिक्षक विजय शंकर सिंह, दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की वरिष्ठ सदस्या रीना जैन,रीतू हर्षवर्धन, रितू दवे,सविता चौबे,रजनी रूंगटा,किरण श्रीवास्तव एवं दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की अन्य सदस्याएं सहित ग्रामीण विकास विभाग रेनुसागर के प्रभारी संजीव श्रीवास्तव, राजनाथ यादव,सुनीता,एवं आराधना शर्मा उपस्थित रहे।

Sonbhadra News-Read Also-Bangladesh News : ‘शेख हसीना को तुरंत वापस भेजे भारत’, सजा-ए-मौत के ऐलान पर उपजे तनाव के बीच बोला बांग्लादेश

सोनभद्र से संजय द्विवेदी की रिपोर्ट

Show More

Related Articles

Back to top button