
Uttrakhand News. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय ने रविवार को नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड निवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, लोक कला और परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्धन पर विस्तृत चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री धामी ने राय का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत, लोक कलाएँ और परंपराएँ देश-दुनिया में विशिष्ट पहचान रखती हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इस धरोहर को सुरक्षित रखने और नई पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ेें – Pratapgarh News-विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए विधायक डॉ. आर.के. वर्मा
सीएम धामी ने आशा व्यक्त की कि IGNCA के सहयोग से उत्तराखंड की कला, संस्कृति और लोक परंपराओं के प्रचार-प्रसार को और गति मिलेगी, जिससे देशभर में राज्य की सांस्कृतिक पहचान और मजबूत होगी।



