
Sonbhadra News. जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सोनभद्र के चोपन में आयोजित भव्य समारोह में जनपद को 548 करोड़ रुपये की 432 विकास परियोजनाओं की सौगात दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जनजातीय समाज के सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम कर रही है। उन्होंने जनजातीय नायक ‘धरती आबा’ बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि उनका संघर्ष स्वतंत्र भारत में जनजातीय सम्मान और सहभागी विकास का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे जनजातीय समुदाय का उत्साह देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनभद्र ऊर्जा राजधानी होने के साथ-साथ प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर का संगम है। उन्होंने कहा कि यहां निवास करने वाली 14 जनजातियां प्रदेश की विविधता का गौरव हैं और सरकार उनके सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए व्यापक योजनाओं को लागू कर रही है। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों को सम्मानित किया गया तथा 1,000 से अधिक जनजातीय परिवारों को वन अधिकार पट्टे वितरित किए गए।
कई परियोजनाओं पर तेजी से काम जारी
मुख्यमंत्री ने बताया कि सोनभद्र में ऊर्जा, सिंचाई, स्वास्थ्य और पेयजल से जुड़ी परियोजनाओं पर तेजी से काम जारी है। ओबरा में 13,005 करोड़ रुपये की लागत से 1,320 मेगावाट की नई पावर परियोजना स्थापित की गई है, जिससे प्रदेश की ऊर्जा क्षमता मजबूत होने के साथ रोजगार के नए अवसर भी बढ़े हैं। कनहर सिंचाई परियोजना पर 3,394 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से कार्य जारी है, जिससे 108 गांवों के 53 हजार से अधिक कृषक परिवारों को सिंचाई सुविधा मिलेगी। जल जीवन मिशन के तहत 36,649 घरों तक नल कनेक्शन पहुंचाया जा रहा है और अधिकांश लक्ष्य पूरे हो चुके हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए सोनभद्र में पहला राजकीय मेडिकल कॉलेज संचालित हो चुका है। जिला अस्पताल को 500 बेड की क्षमता में विकसित किया गया है। इसके अलावा शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट के लिए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और अटल आवासीय विद्यालय जैसी संस्थाओं को मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है।
योजनाओं को गिनाया
सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। उज्ज्वला योजना के तहत 2.5 लाख से अधिक गैस कनेक्शन, 6.5 लाख आयुष्मान कार्ड, 3.5 लाख ग्रामीण शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 92 हजार से अधिक आवास और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 893 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण प्रदान किया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 8,324 बेटियों के विवाह संपन्न कराए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय युवाओं को स्थानीय वन संपदा, औषधीय पौधों और इको-टूरिज्म से जोड़कर नए रोजगार अवसर तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में जल्द ही जनजातीय गौरव संग्रहालय की स्थापना की जाएगी, जिससे जनजातीय संस्कृति और परंपराओं का संरक्षण सुनिश्चित होगा।
यह भी पढ़ें – Akhlaq Murder Case : दादरी लिंचिंग के आरोपियों के केस होंगे वापस, योगी सरकार ने कोर्ट में दी अर्जी
कार्यक्रम में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अंत में बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विकास और सुशासन में जनता का भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है।



