shahjahanpur News : समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनीं शिकायतें, अवैध कब्जे पर सख्ती

shahjahanpur News : जलालाबाद में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम-एसपी ने भूमि विवाद व अवैध कब्जे की शिकायतें सुनीं। दोषियों पर एफआईआर और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

shahjahanpur News : जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शनिवार को तहसील जलालाबाद में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याएं सुनीं। कार्यक्रम के दौरान भूमि विवाद और अवैध कब्जे से जुड़े कई प्रकरण सामने आए, जिन पर डीएम ने तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए।

नई बस्ती भौती निवासी संतोष कुमारी ने शिकायत की कि जगपाल, शरदवीर और गुड्डू ने उनके खेत पर अवैध कब्जा कर लिया है। इसी तरह ग्राम देवरानियां के रोशन लाल, लालाराम, गंगा सिंह और चरण सिंह ने बताया कि मुरारी, मदनलाल और संतराम ने उनकी जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिया है।

समशीपुर निवासी बादाम सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि भूमाफियाओं ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। सभी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अवैध कब्जा करने वालों और भूमाफियाओं के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाए।

समाधान दिवस में कुल 36 शिकायतें प्राप्त

समाधान दिवस में कुल 36 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 5 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद, बिजली, राशन कार्ड और पेंशन से संबंधित थीं।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दें और हर शिकायत का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भूमि व कब्जा विवादों का समाधान पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर जाकर करे, ताकि शिकायतकर्ताओं को बार-बार तहसील के चक्कर न लगाने पड़ें।

साथ ही डीएम ने आदेश दिया कि हर निस्तारित शिकायत पर शिकायतकर्ता से फीडबैक अवश्य लिया जाए, ताकि संतुष्टि का स्तर सुनिश्चित हो सके।

यह भी पढ़ें – Dehradoon News : ‘आज बेटियां हर क्षेत्र में कर रहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन’, पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में बोले सीएम धामी

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी जलालाबाद प्रभात कुमार राय सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button