Bihar Election : ‘लोहा लोहे को काटता है’, बिहार में प्रचंड जीत के बाद ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी

Bihar Election. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद और महागठबंधन पर करारा राजनीतिक प्रहार किया।

Bihar Election. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद और महागठबंधन पर करारा राजनीतिक प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को नकारकर विकास और विकसित भारत के संकल्प के लिए वोट किया है।

प्रधानमंत्री ने राजद के पारंपरिक MY (मुस्लिम-यादव) वोट बैंक पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार ने अब नया और सकारात्मक MY फॉर्मूला चुना है- महिलाएं और युवा।

अपनी सभा में पीएम मोदी ने कहा कि एक पुरानी कहावत है, लोहा लोहे को काटता है। बिहार में कुछ दलों ने तुष्टिकरण का MY फॉर्मूला बना रखा था। लेकिन आज की जीत ने एक नया MY फॉर्मूला दिया है – महिलाएं और युवा। उन्होंने कहा कि बिहार में महिलाओं और युवाओं ने रिकॉर्ड संख्या में मतदान कर “विकसित बिहार” के लिए स्पष्ट जनादेश दिया है।

एनडीए 202 सीटों पर जीता, महागठबंधन 35 पर सिमटा

चुनाव नतीजों में एनडीए ने 202 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत हासिल किया, जबकि तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन को सिर्फ 35 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। पीएम मोदी ने इस जनादेश को बिहार के उज्ज्वल भविष्य पर जनता के विश्वास* के रूप में बताया।

‘पुराना MY फॉर्मूला’ ध्वस्त कर

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बिहार देश के उन राज्यों में है जहां युवाओं की आबादी सबसे ज्यादा है। हर धर्म और हर जाति के युवा एकजुट होकर जंगलराज और सांप्रदायिक राजनीति के पुराने MY फॉर्मूले को पूरी तरह ध्वस्त कर चुके हैं।

मतपेटियां चुराने वाले दिन खत्म

पीएम मोदी ने राजद शासनकाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि जंगलराज में मतदान केंद्रों पर खुलेआम हिंसा होती थी। मतपेटियां लूट ली जाती थीं, बूथ कैप्चरिंग आम बात थी। “लेकिन आज उसी बिहार में 1951 के बाद का रिकॉर्ड 67.13 फीसदी मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र में जनता के भरोसे का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें – Sonbhadra News: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का भाजपाइयों ने मनाया जश्न

राजद पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं जंगलराज और कट्टा सरकार कहता था, राजद को कोई आपत्ति नहीं होती थी, लेकिन कांग्रेस बेचैन हो जाती थी। आज फिर कहता हूं कट्टा सरकार अब बिहार में कभी वापस नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि अब राज्य में सिर्फ सुशासन, सुरक्षा और विकास की राजनीति चलेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button