
Pratapgarh News: लायंस क्लब प्रतापगढ़ हर्ष एवं शक्ति के संयुक्त तत्वावधान में आज कटरा रोड स्थित डॉoअतुल शुक्ला क्लिनिक परिसर में एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 1000 से अधिक जरूरतमंदों की निशुल्क जांच की गईl चिकित्सा शिविर का उद्घाटन डॉo अतुल शुक्ला ने फीता काटकर किया, इस अवसर पर उन्होंने कहा उत्तम स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार एवं व्यायाम के साथ नियमित चिकित्सा जांच की सलाह लेते रहे । उन्होंने उपस्थित लायंस क्लब के पदाधिकारी एवं चिकित्सा जांच कर रहे विभिन्न एजेंसी एवं कंपनियों के कर्मचारियों तथा उपस्थित जनसमुदाय को उत्तम स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी । इस अवसर पर उपस्थित लोगों को अचानक हार्ट अटैक होने पर बचाव के लिए सीपीआर की भी जानकारी दी गई थी ।
Pratapgarh News- सोराम चौराहे पर पूर्व विधायक उदयभान करवरिया का भव्य स्वागत, जिला मंत्री अनुज चौरसिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं
चिकित्सा शिविर की अध्यक्षता कर रहे लायंस क्लब अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी एवं प्रशासक संतोष भगवन के कुशल निर्देशन में निःशुल्क स्वास्थ शिविर संपन्न हुआ ।लायंस क्लब शक्ति की अध्यक्ष कुसुम गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन में सचिव आर बी सिंह ,निदेशक लाoरामेश्वर पांडे, लाoलाल जी चौरसिया, लाo MJF कुंवर बहादुर सिंह,लाo अरविंद सिंह, लाoराजेश पाल, लाoदिनेश प्रताप सिंह, लाo कृष्ण प्रताप सिंह, लाo डॉ क्षितिज श्रीवास्तव,लाo हरि शंकर सिंह हैप्पी ला oविक्रम प्रताप सिंह, क्लिनिक के सहयोगी मनोज शर्मा , आशुतोष कुमार तिवारी, अनुराग प्रजापति, शुभम शर्मा,साधना, पिंकी तिवारी, शशि बाला नगर, मुस्कान, धीरेंद्र कुमार, अंजनी कुमार पांडे, रंजीत कुमार राव अरविंद कुमार, अमरदीप, सनी, सर्वेश, का विशेष योगदान रहा। इस प्रकार लायंस क्लब शक्ति की पूरी टीम प्रशासक ला प्रतिभा भगवन, लाoप्रमिला शुक्ला,लाo अनीता पांडे, रेनू, सरिता केसरवानी ने शिविर में महत्वपूर्ण योगदान दिया, कार्यक्रम में विभिन्न कंपनियों के दवा प्रतिनिधि शिवम पांडे, रितिक मिश्रा, अमनदीप, बृजेश कुमार ,नितेश कुमार, एसपी सिंह,पवन कुमार, राजपूत शुक्ला ,सुप्रिया ,विक्रम शुक्ला, अवधेश कुमार शुक्ला, आशुतोष शुक्ला, प्रशांत शुक्ला, अभिनव, शिवम् शुक्ला, सत्या तिवारी,आशीष विश्वकर्मा मनीष मिश्रा अनुराग प्रजापति शुभम शर्मा अमरदीप रंजीत कुमार राव साधना पिंकी तिवारी ,शशि बलानागर, मुस्कान धीरेंद्र कुमार अंजनी कुमार अरविंद कुमार सरोजआदि के सहयोग से संपन्न हुआ । रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़



