Sonbhadra News- रेलवे क्रासिग पर जल्द हो फ्लाई ओवर का निर्माण _ संदीप मिश्रा

Sonbhadra News- किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा ने रेल मन्त्री को सम्बोधित पत्र रेलवे स्टेशन अधिक्षक को दिया जिसमें मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा ने कहा कि जनपद सोनभद्र के सोनभद्र रेलवे क्रासिग पर ओवर ब्रिज जल्द बनाया जाय ये बहुत बड़ी जन समस्या है ये रोड मिर्जापुर से बिहार को जोड़ने के साथ साथ मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क है जिस पर फ्लाई ओवर जल्द बने जिससे जनहानि के साथ साथ धन हानि न हो एक बार क्रासिग बन्द होने पर जाम कि वजह से लगभग पचास हजार का ईधन व्यर्थ होता है दिन भर में लगभग दस से बारह बार क्रासिग बन्द होती है जिसके कारण से लगभग चार से पांच लाख रुए व्यर्थ ही जनता का खर्च होता है महिने का लगभग डेढ करोण व वार्षिक अट्ठारह से बीस करोण रुपे व्यर्थ में हमारे समस्त परिवारी जनो का जाया होता है|

इसे सरकार जल्द नहीं बनवाती है तो जनहित को देखते हुए किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा आन्दोलन करने को बाध्य होगा ज्ञापन देने वालो में किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा के सरक्षक शिव चरन पटेल जी पप्पू पटेल सर्वेष तिवारी अतुल चौबे रिषभ चौबे सत्यम पाण्डेय सजय बियार मनीष मोदनवाल आकाश चौहान सत्रुधन बिन्द अनूप बिन्द विजय विन्द दिनेश चेरो राज कनौजिया राहुल जाटव रोहित सोनकर रासमय खरवार आनन्द चौबे सन्तोष चेरो व सैकडों किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button