‘दोषियों को ऐसी सजा देंगे, दोबारा सोचने की हिम्मत भी न हो’, दिल्ली ब्लास्ट को लेकर अमित शाह का संदेश – जानिए दिनभर के अपडेट

Delhi Blast. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली विस्फोट के दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी ताकि दुनिया को संदेश मिले कि भारत में आतंक फैलाने की हिम्मत कोई न करे।

Delhi Blast. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में हुए विस्फोट के दोषियों को ऐसी सजा दी जाएगी जो पूरी दुनिया के लिए एक कड़ा संदेश होगी। शाह ने स्पष्ट कहा कि जो भी लोग इस कायराना हरकत में शामिल हैं, उन्हें कानून के दायरे में लाकर सख्त से सख्त सजा दी जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की घटना की हिम्मत न कर सके।

अमित शाह गुरुवार को गुजरात के मेहसाणा जिले के बोरियावी गांव में मोतीभाई आर. चौधरी सागर सैनिक स्कूल और सागर ऑर्गेनिक प्लांट के उद्घाटन समारोह को वीडियो लिंक के माध्यम से संबोधित कर रहे थे।

पीड़ित परिवारों के प्रति जताई संवेदना

गृहमंत्री ने दिल्ली विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और गृह मंत्रालय इस मामले में पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और न्याय सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं।

आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई को दुनिया ने स्वीकारा

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह संकल्प है कि इस हमले के सभी जिम्मेदार लोगों को कठोर दंड दिया जाएगा, और यह वादा निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को पूरी दुनिया ने सराहा है और प्रधानमंत्री मोदी इस वैश्विक संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

कई शहरों में धमाके की थी तैयारी, डायरी से खुलासा

दिल्ली के लाल किला विस्फोट मामले में नई जानकारी सामने आई है। डीएनए जांच से पुष्टि हुई है कि डॉ. उमर नबी वही कार चला रहा था जिसमें विस्फोट हुआ था। जांच एजेंसियों ने फरीदाबाद के खंदावली से लाल फोर्ड इकोस्पोर्ट बरामद की है, जो उमर के नाम पर रजिस्टर्ड है। सुरक्षा एजेंसियों को डॉ. उमर और डॉ. मुजम्मिल की डायरियां भी मिली हैं, जिनमें 8 से 12 नवंबर की तिथियों में विस्फोट की सुनियोजित साजिश दर्ज है।

डायरियों में करीब 25 संदिग्धों के नाम मिले हैं, जो मुख्यतः जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद से हैं। जांच में पता चला है कि आरोपी चार शहरों में समन्वित विस्फोट की योजना बना रहे थे और इसके लिए उन्होंने लगभग 20 लाख रुपये जुटाए, जिससे एनपीके उर्वरक खरीदकर आईईडी तैयार किए जा रहे थे। उमर ने सुरक्षित संचार के लिए सिग्नल ऐप पर समूह भी बनाया था। पुलिस को संदेह है कि यह नेटवर्क कई शहरों में सिलसिलेवार धमाके करने की तैयारी में था।

पांच राज्यों में एनआईए की छापेमारी

एनआईए ने अल-कायदा द्वारा गुजरात में कथित रूप से अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों से जुड़े एक आतंकी साजिश के मामले में पांच राज्यों में करीब 10 स्थानों पर छापेमारी की है। जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि एनआईए के दलों ने पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, हरियाणा और गुजरात में विभिन्न संदिग्धों और उनके सहयोगियों से जुड़े परिसरों में छापेमारी की।

यह भी पढ़ें – Report : नशे की गिरफ़्त में करोड़ों जिंदगियां, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

अधिकारी ने बताया कि कई डिजिटल उपकरण एवं दस्तावेज जब्त किए गए हैं जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह मामला 2023 में दर्ज किया गया था और इस मामले के केंद्र में चार बांग्लादेशी नागरिक हैं जिनकी पहचान मोहम्मद सोजिबमियान, मुन्ना खालिद अंसारी, अजरुल इस्लाम और अब्दुल लतीफ के तौर पर की जा चुकी है।

जम्मू-कश्मीर से दो मौलवी गिरफ्तार

कश्मीर के शोपियां और हरियाणा के फरीदाबाद से 800 किलोमीटर दूर स्थित दो मौलवियों को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उस कथित आतंकी मॉड्यूल में गिरफ्तार किया है, जिसका संबंध अब लाल किला विस्फोट से जुड़ गया है । शोपियां के नादिगाम इलाके में मौलवी इरफ़ान अहमद वागे के परिवार और उनके साथियों को ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि वो पुलिस की नज़र में हैं।

यह भी पढ़ें – केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी, फिरोजपुर–पट्टी रेल परियोजना को मंजूरी

हरियाणा के धौज स्थित मौलाना इश्तियाक इश्तियाक को जम्मू-कश्मीर पुलिस कथित आतंकी मॉड्यूल के सिलसिले में श्रीनगर ले गई है। अधिकारियों ने बताया कि वह मेवात का रहने वाला है और अल फलाह परिसर के अंदर एक मस्जिद में मौलवी था जहां मॉड्यूल से जुड़े तीन डॉक्टर काम करते थे। फतेहपुर तागा गांव की दहर कॉलोनी में उसका एक मकान है, जहां उसने एक कमरा आतंकी मॉड्यूल के प्रमुख आरोपियों में से एक डॉ. मुजम्मिल गनई को किराए पर दे रखा था।

Show More

Related Articles

Back to top button