
Pratapgarh News-दिल्ली कार ब्लास्ट की दर्दनाक घटना में मारे गए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए आज जिला कांग्रेस कमेटी, प्रतापगढ़ के तत्वावधान में अम्बेडकर चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने की, जबकि संचालन नगर अध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक ने किया।
सभा के आरंभ में कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
डॉ. नीरज त्रिपाठी का वक्तव्य
अध्यक्षता कर रहे डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा—
“दिल्ली कार ब्लास्ट की यह आतंकी घटना देश की संवेदनशीलता पर गहरा आघात है। निर्दोष नागरिकों की मौत अत्यंत दुखद है। कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और मांग करती है कि दोषियों को शीघ्र सजा दी जाए तथा प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा व सहायता प्रदान की जाए।”
उन्होंने आगे कहा—
“जब यूपीए सरकार में 26/11 मुंबई आतंकी हमले हुए थे, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने गृहमंत्री से इस्तीफ़ा ले लिया था। आज की घटना के मद्देनज़र गृहमंत्री अमित शाह को भी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफ़ा देना चाहिए।”
नगर अध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक का वक्तव्य
कार्यक्रम का संचालन कर रहे नगर अध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक ने कहा—
“यह घटना मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध है। कांग्रेस पार्टी हर पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। हम केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग करते हैं कि इस हमले की निष्पक्ष जांच की जाए, दोषियों को कठोर दंड दिया जाए और शहीदों के परिवारों को न्याय दिलाया जाए।”
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित प्रमुख लोग
इस अवसर पर उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन के पूर्व मंडल मंत्री रवि भूषण सिन्हा,
पूर्व इंस्पेक्टर मुनीश्वर सरोज, कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी,
जिला उपाध्यक्ष विजय शंकर त्रिपाठी, राम शिरोमणि वर्मा,
जिला महासचिव अंजली उपाध्याय, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज कश्यप,
कार्यालय सचिव रियाज सुल्तान, सेवादल महासचिव भवानी शंकर दूबे,
अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज,
यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव मोहम्मद हुजैफा, जिला प्रवक्ता सुरेश मिश्र,
मासूम हैदर, जिला सचिव के.के. शुक्ल,
सदर ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद वसीम, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद कासिम (सड़वा चंडिका),
नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष शुक्ला, शहजाद सलमानी,
एहतेशाम अहमद, अरबाज आलम, उमेश तिवारी,
अंजनी पांडेय, दीपेन्द्र पाल, महेन्द्र पाल, नूर आलम,
इश्तियाक अहमद, रवि प्रताप सिंह, अश्वनी उपाध्याय, इमरान खान, सलमान खान,
साहिल, मो. सईद, मो. ईदरिशी, रितेश सरोज, अंकित सरोज सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़
Pratapgarh News- Read Also-Pratapgarh news – देवली गांव में हुआ जनसहायता एवं वितरण कार्यक्रम, पात्र लाभार्थियों को मिला लाभ



