
Prayagraj News – उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की “लोकल टू ग्लोबल” के आर्थिक मूलमंत्र पर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने का सतत प्रयास कर रही है । इस वर्ष 14 से 27 नवंबर के बीच नई दिल्ली के भारत मंडपम आयोजित हो रहा 44 वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला भी इसकी एक कड़ी है। छोटे, मध्यम और बड़े उद्यमियों के लिए यह मेला घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, निवेश, उद्योग-विकास, नवाचार का प्रमुख मंच बनने जा रहा है।

युवा स्टार्टअप्स और उद्यमिता को मिलेगा मंच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की थीम पर आयोजित हो रहे 44वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले 2025 में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान के साथ “साझेदार राज्य” के रूप में भाग ले रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन और मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश इस अतंर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी अहम मौजूदगी दर्ज कर कराने जा रहा है। आयोजन से स्टार्टअप्स, नवाचार-उद्यम, एसएमई इकाइयों के लिए यह नेटवर्किंग, साझेदारी और दर्शक-विपणन का बड़ा अवसर मिलेगा। उपायुक्त उद्योग प्रयागराज शरद टंडन बताते हैं कि इस आयोजन में तीन श्रेणियों के प्रतिभागियों को मौका मिलेगा जिसमें एमएसएमई की श्रेणी में प्रयागराज से एक प्रतिभागी हिस्सा ले रहा है। हर्बल उत्पाद बनाने वाले स्टार्टअप यूनिट शाह फार्मास्युटिकल को आयोजन में भेजा गया है।
प्रयागराज की हर्बल हिना बिखेरेगी अपना रंग
भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2025 में साझीदार राज्य के रूप में शामिल हो रहे उत्तर प्रदेश में राज्य से 2,750 से अधिक प्रदर्शक भागीदारी करेंगे। इस मेले में 343 स्टॉल ओडीओपी योजना के अंतर्गत स्थापित किए जा रहे हैं। इसके अलावा इसमें एमएसएमई श्रेणी के स्टार्टअप को भी जगह मिली है। प्रयागराज के नैनी इलाके में स्थित शाह फार्मास्युटिकल को स्टार्टअप के तौर पर जगह मिली है। यूनिट के मार्केटिंग और सेल्स प्रबंधक मेराज अहमद बताते हैं कि उनकी यूनिट मेहंदी, मुल्तानी मिट्टी , हेयर केयर और त्वचा से संबंधित एक दर्जन से अधिक हर्बल उत्पाद बनाती है। मेराज अहमद का कहना है कि योगी सरकार छोटे , मध्यम और बड़े उद्यमियों के लिए बड़ा बाजार उपलब्ध कराकर उन्हें विस्तार दे रही है जिससे उद्यमियों का बिजनेस बढ़ रहा है। उन्हें भी इस व्यापार में मेले में स्टॉल मिला है। इससे न केवल उनके उत्पादों की गुणवत्ता की परीक्षा होगी बल्कि आधुनिक पैकेजिंग, डिजिटल मार्केटिंग और सस्टेनेबल प्रैक्टिसेज के अनुभव से उनके उत्पाद को नया बाजार मिलेगा।
रिपोर्ट: नवीन सारस्वत, प्रयागराज



