Kaushambi News-कौशांबी में वरिष्ठ पत्रकार आलोक सिंह का हुआ सम्मान, पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग उठी

Kaushambi News-जिले में आयोजित एक विशेष समारोह में एपीएन न्यूज के स्टेट कॉर्डिनेटर एवं प्रयागराज प्रेस क्लब के संयोजक आलोक सिंह को उनकी निडर, निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिले के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े कई पत्रकारों ने माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया।


कंगन गेस्ट हाउस में हुआ आयोजन

यह सम्मान समारोह सिराथू के कंगन गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में वर्तमान पत्रकारिता की स्थिति और पत्रकारों के सामने बढ़ते खतरों पर एक सेमिनार भी आयोजित हुआ।
विभिन्न समाचार पत्रों और टीवी चैनलों से आए पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किए और पत्रकार एकता पर जोर दिया।


मुख्य अतिथि आलोक सिंह ने रखे विचार

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आलोक सिंह ने कहा कि

“पत्रकारों को अब एकजुट होकर अपने अधिकारों और सुरक्षा के लिए आवाज उठानी होगी। सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून बनाना चाहिए ताकि मीडिया कर्मियों पर होने वाले हमलों पर सख्त कार्रवाई हो सके।”


पत्रकार एकता पर दिया गया जोर

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और इसे सुरक्षित रखना समाज की जिम्मेदारी है।
पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए एक संगठित मंच बनाने पर भी विचार किया गया।

Kaushambi News-Read Also-Prayagraj News-दरोगा को बचाने के चक्कर में यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से टकराई, बाल-बाल बचे यात्री

Show More

Related Articles

Back to top button