
Amroha News-जिले में एक शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब निकाह के कुछ ही घंटे बाद दूल्हे की मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार और मोहल्ले को सदमे में डाल दिया।
-
निकाह के कुछ ही घंटे बाद टूटा सुख का सपना
अमरोहा के मोहल्ला नौगजा निवासी परवेज आलम उर्फ गुड्डू (42) का निकाह शनिवार की शाम सायमा कादरी (33) से बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ था।
निकाह की रस्में पूरी होने के बाद घर में खुशियों का माहौल था और परिवारजन जश्न मना रहे थे।
-
रात में अचानक तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुई मौत
रात करीब एक बजे परवेज अपनी दुल्हन को लेकर घर पहुंचे, जहां पारंपरिक रस्में चल रही थीं।
इसी दौरान रविवार तड़के करीब चार बजे परवेज को अचानक सीने में तेज दर्द और घबराहट महसूस हुई।
परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
-
वलीमा से पहले ही घर में पसरा मातम
इस हृदयविदारक घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सायमा कादरी बदहवास हो गईं। बताया जा रहा है कि रविवार को वलीमा (रिसेप्शन) होना था, लेकिन उससे पहले ही घर में मातम छा गया।
-
परवेज चलाते थे किताबों की दुकान
परवेज की जामा मस्जिद रोड पर किताबों की दुकान थी, जिसे वे अपने भाई के साथ चलाते थे। उनके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका था, जिसके कारण उनकी शादी में देरी हुई थी।
-
पूरा शहर सदमे में
शहर में इस घटना की खबर फैलते ही हर कोई स्तब्ध रह गया। खुशियों से भरा घर कुछ ही घंटों में गम और सन्नाटे में बदल गया।
Amroha News-Read Also-Delhi Blast : ‘महबूबा मुफ्ती ने दिखाया अपना असली रंग’, खेला विक्टिम कार्ड, कश्मीर में छापेमारी तेज



