
Lucknow News-उत्तर प्रदेश एटीएस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर आतंकी गतिविधियों में संलिप्त बताई जा रही डॉ. शाहीन के भाई डॉ. परवेज अंसारी को हिरासत में लिया है।
सूत्रों के अनुसार, एटीएस ने सोमवार देर रात लखनऊ, सहारनपुर, शामली सहित कई स्थानों पर छापेमारी की थी। इसके बाद मंगलवार सुबह मड़ियांव के मुत्तकीपुर स्थित डॉ. परवेज के घर पर भी छापा मारा गया। वहां कोई नहीं मिला, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावेज, कार और बाइक बरामद किए गए। फिलहाल एटीएस टीम परवेज से पूछताछ कर रही है।
- 2021 में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में की थी ज्वॉइनिंग
डॉ. परवेज ने वर्ष 2021 में गुडंबा स्थित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में सीनियर रेजिडेंट के रूप में नौकरी शुरू की थी। बताया जा रहा है कि उन्होंने 6 नवंबर को अचानक इस्तीफा दे दिया था। जांच में यह भी सामने आया है कि परवेज और शाहीन के बीच नियमित बातचीत होती थी, लेकिन 48 घंटे पहले से परवेज ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था।
- शाहीन का भाई है परवेज
डॉ. परवेज फरीदाबाद से गिरफ्तार की गई डॉक्टर शाहीन का सगा भाई है। उसका सहारनपुर चौक पर एक क्लिनिक भी है। दोनों के बीच लगातार संपर्क और लंबी बातचीत के सबूत मिले हैं।
- एटीएस ने शाहीन के पिता से की पूछताछ
मंगलवार को एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने शाहीन के लालबाग स्थित घर पर भी छापा मारा और उसके पिता सईद अंसारी से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि शाहीन डेढ़ साल से परिवार से संपर्क में नहीं थी। वे इस बात से हैरान हैं कि वह किसी गलत गतिविधि में शामिल हो सकती है।
शाहीन ने एमबीबीएस प्रयागराज से किया था और कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर रही थी। वर्ष 2013 में उसने बिना सूचना दिए कॉलेज आना बंद कर दिया, जिसके बाद 2021 में उसकी सेवा समाप्त कर दी गई। शाहीन की शादी महाराष्ट्र निवासी जफर हयात से हुई थी, लेकिन 15 साल से दोनों अलग रह रहे हैं।
- आतंकी संगठनों से जुड़े होने के सबूत
जांच एजेंसियों के अनुसार, शाहीन जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन के संपर्क में थी और उसे महिला विंग “जमात-उल-मोमिनात” के लिए नेटवर्क तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसी उद्देश्य से वह अल-फलाह यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद से जुड़ी थी और शिक्षित महिलाओं को अपने प्रभाव में ला रही थी।
- मुजम्मिल से प्रेम संबंध का खुलासा
एजेंसियों के अनुसार, शाहीन के आतंकी मुजम्मिल के साथ प्रेम संबंध भी थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जब मुजम्मिल को गिरफ्तार किया था, तब उसकी कार शाहीन के नाम पर पाई गई थी, जिसमें से एके-47 रायफल और कारतूस बरामद हुए थे। अब सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में शाहीन से गहन पूछताछ कर रही हैं।
Lucknow News-Read Also-Statue of Unity:स्टेच्यू ऑफ यूनिटी भारत की एकता का तीर्थ : राज्यपाल पटेल



