Sports News-बिली जीन किंग कप से पहले पूर्व शतरंज खिलाड़ी प्रचुरा पी.पी. ने भारतीय महिला टेनिस टीम से की मुलाकात

खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं, कप्तान विशाल उप्पल को भेंट की FYERS अमेरिकन गैम्बिट्स जर्सी

Sports News-पूर्व अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी और FYERS अमेरिकन गैम्बिट्स के सह-मालिक प्रचुरा पी.पी. ने रविवार को बिली जीन किंग कप प्ले-ऑफ्स 2025 से पहले भारतीय महिला टेनिस टीम से मुलाकात की। यह मुलाकात एस.एम. कृष्णा टेनिस स्टेडियम, बेंगलुरु में हुई, जहां टीम आगामी मुकाबलों की अंतिम तैयारियों में जुटी हुई है।

इस दौरान प्रचुरा ने टीम इंडिया के कप्तान विशाल उप्पल को FYERS अमेरिकन गैम्बिट्स की जर्सी भेंट की। यह कदम आपसी सम्मान और खेल भावना का प्रतीक बताया गया। उन्होंने टीम की प्रमुख खिलाड़ियों — सहजा यमालापल्ली, श्रीवल्ली भामिडिपाटी, अंकिता रैना, रिया भाटिया और प्रार्थना थोम्बरे — से भी बातचीत की और घरेलू मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

भारत की टीम ग्रुप G में नीदरलैंड और स्लोवेनिया के खिलाफ मुकाबले खेलेगी। यह प्ले-ऑफ्स 14 से 16 नवम्बर तक आयोजित होंगे। इस ग्रुप का विजेता बिली जीन किंग कप वर्ल्ड ग्रुप में स्थान बनाएगा — जो अंतरराष्ट्रीय महिला टीम टेनिस का सबसे प्रतिष्ठित स्तर है।

प्रचुरा ने इस अवसर पर कहा, “शतरंज की तरह टेनिस में भी रणनीति, धैर्य और मानसिक संतुलन की अहम भूमिका होती है। भारत की यह टीम अपने जुनून और समर्पण से सफलता हासिल करने में पूरी तरह सक्षम है।”

Sports News-Read Also-De De Pyaar De 2 News-अरमान मलिक की आवाज़ में रिलीज हुआ ‘दे दे प्यार दे 2’ का नया गाना

Show More

Related Articles

Back to top button