Pratapgarh News- जन सुरक्षा व अपराध नियंत्रण को सशक्त बनाने हेतु एसपी प्रतापगढ़ ने गरुण वाहिनी दस्ता को दिखाई हरी झंडी

Pratapgarh News- जन सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर द्वारा गरुण वाहिनी दस्ता को पुलिस लाइन, प्रतापगढ़ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने दस्ते को उनके प्रमुख दायित्वों — पेट्रोलिंग, अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने — के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह पहल जिले में शांति और नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी एवं पश्चिमी), सहायक पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने गरुण वाहिनी के सदस्यों को सतर्क, अनुशासित और सक्रिय रहकर जनता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने कहा —गरुण वाहिनी दस्ता अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण, त्वरित कार्रवाई और नागरिकों में विश्वास बढ़ाने का कार्य करेगा। यह दस्ता कंट्रोल रूम से सीधे जुड़ा रहेगा, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया और समन्वय सुनिश्चित हो सकेगा। इस मौके पर अधिकारियों ने दस्ते के वाहनों को रवाना करते हुए जन सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

रिपोर्ट — उमेश पांडे, जिला संवाददाता
यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़

 

Show More

Related Articles

Back to top button