Delhi Blast : कार धमाके के बाद देशभर में अलर्ट, पीएम मोदी ने जताई संवेदना

Delhi Blast : दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके पर पीएम मोदी ने दुख जताया। अमित शाह ने स्थिति की समीक्षा की। दिल्ली, मुंबई और यूपी में हाई अलर्ट जारी।

Delhi Blast. राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण धमाके को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि, “इस धमाके से प्रभावित लोगों की सहायता अधिकारी कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

इस हादसे में अब तक कई लोगों की मौत और कई के घायल होने की पुष्टि हुई है। प्रारंभिक जांच में दिल्ली पुलिस ने बताया कि विस्फोट एक खड़ी कार में हुआ। मौके पर बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीमें जांच में जुटी हैं। पूरे इलाके को सुरक्षा कारणों से घेर लिया गया है और आसपास के ट्रैफिक को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

कई राज्यों में अलर्ट

घटना के बाद दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुंबई पुलिस ने एहतियात के तौर पर कई इलाकों में पेट्रोलिंग और चेकिंग बढ़ा दी है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यभर के पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों, धार्मिक स्थलों तथा बाजारों में सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें – Delhi Blast : कार में धमाके के बाद अमित शाह का बड़ा बयान, बोले – हर एंगल से होगी जांच 

गृह मंत्री अमित शाह ने भी शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की और सभी एजेंसियों को हर कोण से जांच के निर्देश दिए हैं। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि धमाके के पीछे किसकी साजिश है।

Show More

Related Articles

Back to top button