Patna DM Press Confrence:-विधानसभा चुनाव 2025 में लगभग आठ परसेंट अधिक वोटिंग हुई: डीएम

चुनावी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पटना डीएम त्यागराजन एसएम ने प्रेस वार्ता

Patna DM Press Confrence:-बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। पहले चरण के मतदान में बंपर वोटिंग हुई है। शाम 6 बजे तक कुल 64.46 प्रतिशत मतदान हुआ। पटना जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्र में भी वोटिंग समाप्त हो गई है। वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद कड़ी सुरक्षा में ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा जा रहा है।

चुनावी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पटना डीएम त्यागराजन एसएम ने प्रेस वार्ता में बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार वोटों का परसेंट बेहतर रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार लगभग आठ परसेंट अधिक वोटिंग हुई है।

उन्होंने बताया कि पालीगंज में सबसे बेहतर पोलिंग रही है। यहां वाेट का प्रतिशत 58.19 रहा है। यहां वोटर बड़ी संख्या में बाहर निकले और अपने वोटिंग के अधिकार का प्रयोग किया, जबकि सबसे कम पोलिंग पालीगंज में हुई है। यहां सिर्फ 40 प्रतिशत के आसपास वोटिंग हुई है।

डीएम ने मतदान की पूर्णतः शांतिपूर्ण समाप्ति एवं विगत चुनावों की तुलना में मतदान प्रतिशत में अच्छी वृद्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए पटना जिला के सभी निर्वाचकों-निवासियों, अधिकारियों, मीडिया बंधुओं, सिविल सोसाइटी के सदस्यों सहित सभी स्टेकहोल्डर्स के प्रति आभार व्यक्त किया।

शांतिपूर्ण रहा मतदान: एसएसपी

पत्रकाराें से बात करते हुए एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि सभी जगहों पर मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा है। कहीं से कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। साथ ही चुनाव के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा जा रहा है। जहां दो लेयर में सुरक्षा की व्यवस्था की गई है और किसी बाहरी के आने पर रोक लगा दी गई है।

Patna DM Press Confrence:-Read Also-Tribal Gaurav Yatra:-‘जनजातीय गौरव यात्रा’ का मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शुक्रवार को अंबाजी से कराएंगे शुभारंभ

Show More

Related Articles

Back to top button