
Delhi News. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एक बार फिर वामपंथी संगठनों ने अपना परचम लहराया है। मंगलवार को हुए जेएनयू छात्रसंघ (JNUSU) चुनाव के नतीजे आज घोषित कर दिए गए, जिसमें सभी चार प्रमुख पदों पर लेफ्ट गठबंधन (Left Unity) ने जीत दर्ज की है। पिछली बार की तरह इस बार भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और अन्य संगठन लेफ्ट के गढ़ में सेंध लगाने में नाकाम रहे।
अध्यक्ष पद पर लेफ्ट की अदिति मिश्रा विजयी
अध्यक्ष पद पर लेफ्ट की उम्मीदवार अदिति मिश्रा ने शानदार जीत दर्ज की है। वहीं, एबीवीपी के विकास पटेल दूसरे स्थान पर रहे। पीएसए की शिंदे विजयलक्ष्मी तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि एनएसयूआई के विकास को इस बार बेहद कम वोट मिले। इसके अलावा, स्वतंत्र उम्मीदवार अंगद सिंह और बीएपीएसए के राज रतन राजौरिया भी इस पद के लिए मैदान में थे।
उपाध्यक्ष पद भी लेफ्ट के खाते में
उपाध्यक्ष पद पर लेफ्ट की के. गोपिका ने जीत हासिल की। शुरुआती गिनती में एबीवीपी की तान्या कुमारी ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंतिम राउंड में गोपिका आगे निकल गईं। वहीं, एनएसयूआई के शेख शाहनवाज तीसरे स्थान पर रहे।
जनरल सेक्रेटरी बना लेफ्ट का सुनील यादव
जनरल सेक्रेटरी के पद पर भी बाजी लेफ्ट ने मारी। शुरुआत में एबीवीपी के राजेश्वर कांत दुबे आगे चल रहे थे, लेकिन मतगणना के अंतिम चरण में लेफ्ट के सुनील यादव ने निर्णायक बढ़त लेते हुए जीत दर्ज की।
संयुक्त सचिव पद पर दानिश अली की जीत
संयुक्त सचिव के पद पर लेफ्ट के दानिश अली ने जीत दर्ज की है। वहीं, एबीवीपी की अंजू दमारा दूसरे स्थान पर रहीं। जेएनयू में एक बार फिर लेफ्ट यूनिटी का जलवा कायम रहा है। यह जीत संगठन के लिए लगातार दूसरी बड़ी सफलता मानी जा रही है, जबकि एबीवीपी और एनएसयूआई को इस बार भी निराशा हाथ लगी है।



