
Pratapgarh News- अमेठी जनपद के लम्भुआ रोड स्थित दुर्गापुर में सरदार पटेल समाज कल्याण ट्रस्ट द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर रानीगंज विधानसभा से सपा विधायक एवं विधानसभा के उपमुख्य सचेतक डॉ. आर.के. वर्मा** मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में डॉ. वर्मा ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि — लौह पुरुष सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, वह सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। समारोह में प्रमोद पटेल, मनीराम वर्मा, हृदयराम वर्मा, राम अवध पटेल, रामतीर्थ वर्मा, सियाराम वर्मा समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। इसके अलावा बी. पल पटेल, डॉ. विनोद कुमार, मोनू पटेल, अनुराग वर्मा, सूरज वर्मा, सूरज मिश्रा, राजेश पटेल (प्रधान भगवतगंज), सचिन पटेल सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
Pratapgarh News- Pratapgarh News- सीडीओ ने सहकारी समिति मझिलहा का निरीक्षण कर कमियां मिलने पर सचिव पर कार्यवाही का दिया निर्देश
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता
यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़



