
Anunay Sood death : दुबई में रहने वाले भारत के मशहूर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद की 32 साल की उम्र में लास वेगास (अमेरिका) में अचानक मौत हो गई। उनकी मृत्यु की खबर ने सोशल मीडिया और कंटेंट क्रिएटर समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। परिवार ने इस दुखद खबर की पुष्टि करते हुए फैंस से निजता बनाए रखने की अपील की है।
अनुनय सूद ट्रैवल व्लॉगिंग और फोटोग्राफी की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम थे। इंस्टाग्राम पर उनके 14 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 3.8 लाख सब्सक्राइबर थे। उनके वीडियो और पोस्ट दुनिया के अलग-अलग कोनों की खूबसूरती को एक अलग नजरिए से दिखाते थे।
वे Forbes India की “टॉप 100 डिजिटल स्टार्स” सूची में लगातार तीन साल (2022, 2023 और 2024) तक शामिल रहे। मूल रूप से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से आने वाले अनुनय ने अपनी शुरुआती पढ़ाई डीपीएस नोएडा से की थी और बाद में Amity University से ग्रेजुएशन पूरा किया। उन्होंने दुबई में अपनी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी भी शुरू की थी, जिसके जरिए वे दुनिया भर में ब्रांड्स के साथ काम करते थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुनय सूद की मौत के कारणों का अभी तक आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है। कुछ अनौपचारिक रिपोर्ट्स में इसे हार्ट अटैक से जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि परिवार की ओर से इस पर कोई पुष्टि नहीं की गई है।
उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी लास वेगास से थी, जिसमें उन्होंने अपने फॉलोअर्स के साथ एक ट्रैवल एक्सपीरियंस साझा किया था। अब वही पोस्ट उनके प्रशंसकों के लिए यादगार बन गई है।
ट्रैवल कंटेंट क्रिएशन में अनुनय ने अपनी अलग पहचान बनाई थी। वे केवल लक्जरी ट्रिप्स ही नहीं, बल्कि “अनदेखे भारत” और स्थानीय अनुभवों पर भी कंटेंट बनाते थे। उनकी शैली में सादगी, भावनात्मक जुड़ाव और सच्ची यात्रा का अनुभव झलकता था।
उनकी अचानक मौत ने ट्रैवल और डिजिटल कंटेंट समुदाय में गहरा शोक पैदा कर दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं — “उन्होंने हमें सिखाया कि सफर सिर्फ जगहों का नहीं, बल्कि एहसासों का होता है।”



