
Pratapgarh News. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बुधवार, 5 नवंबर से सघन गृह संपर्क अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान आगामी 30 नवंबर तक चलेगा, जिसका उद्देश्य प्रत्येक हिंदू परिवार तक संगठन का संदेश पहुँचाना और समाज में एकता व संगठन की भावना को सशक्त बनाना है।
संघ के जिला कार्यवाह हेमंत कुमार ने बताया कि अभियान के लिए जिले भर में 647 टोलियाँ बनाई गई हैं। प्रत्येक टोली में चार से पाँच स्वयंसेवक शामिल हैं, जो घर-घर जाकर लोगों से संवाद स्थापित करेंगे। स्वयंसेवक इस दौरान देश, समाज, संघ और हिंदुत्व से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे और संघ के उद्देश्यों से लोगों को अवगत कराएँगे।
माँ बेल्हा देवी मंदिर से हुई अभियान की शुरूआत
अभियान की शुरुआत प्रतापगढ़ नगर स्थित माँ बेल्हा देवी मंदिर से हुई, जहाँ विधिवत पूजन-अर्चन के बाद भारत माता का चित्र, संघ साहित्य और शताब्दी वर्ष फोल्डर अर्पित किया गया। इसके पश्चात् शंखनाद के साथ गृह संपर्क अभियान का औपचारिक शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विभाग संघचालक रमेश, विभाग कार्यवाह हरीश, जिला कार्यवाह हेमंत कुमार, गृह संपर्क अभियान सह-जिला संयोजक अजीत, प्रांत घुमंतू संयोजक शशिभाल, विभाग प्रचार प्रमुख प्रभा शंकर, नगर कार्यवाह अंकित, भारतीय भाषा अभियान जिला संयोजक महेश गुप्ता, अधिवक्ता परिषद महामंत्री शिवेश शुक्ला, पूर्व विधायक बृजेश सौरभ, कामिनी, दिव्या, महेश मिश्र, आरव मिश्र, गिरीश, नीरज अग्रहरि, पुजारी शुभम सहित अनेक स्वयंसेवक और समाजसेवी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें – भारतीय मूल के जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के मेयर, पीएम मोदी की विचारधारा पर उठाए सवाल
अभियान के दौरान संघ कार्यकर्ता हर घर में संपर्क स्थापित कर हिंदू समाज की एकजुटता, संगठन और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रसार का संदेश देंगे।



