Pratapgarh News- थाना रानीगंज में पुलिस अधीक्षक ने किया नवनिर्मित जनसुनवाई कक्ष का उद्घाटन

Pratapgarh News- पुलिस और जनता के बीच संवाद को और मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर ने आज 04 नवम्बर 2025 को थाना रानीगंज में नवनिर्मित जनसुनवाई कक्ष का विधिवत पूजन-अर्चन एवं फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर थाना परिसर में बनाए गए जनसुनवाई कक्ष में आम नागरिकों की शिकायतों के त्वरित और पारदर्शी निस्तारण के लिए बेहतर सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। अब आमजन अपनी समस्याएं सीधे पुलिस अधिकारियों के समक्ष सहजता और निष्पक्षता के साथ रख सकेंगे।

Pratapgarh News- Bihar Election : राहुल गांधी का विवादित बयान, सेना पर केवल 10 फीसदी लोगों का नियंत्रण

कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी, थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारीगण एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर ने कहा कि —

“जनसुनवाई कक्ष की स्थापना का उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच संवाद को सशक्त बनाना तथा शिकायत निस्तारण की प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी बनाना है। इससे आमजन की समस्याओं का निस्तारण अधिक तेज़ी और न्यायसंगत तरीके से किया जा सकेगा।”

रिपोर्ट — उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता
यूनाईटेड भारत, प्रतापगढ़


 

Show More

Related Articles

Back to top button