
Omkareshwar Bus Accident : सिमरोल थाना क्षेत्र के भेरूघाट में सोमवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। ओंकारेश्वर से उज्जैन की ओर जा रही यात्रियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लगभग 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक दुर्घटना में तीन लोगों — पद्मा बाई (45), राहुल (25) और अनिता (पत्नी अशोक) — की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 11 बजे हुआ जब बस तीव्र मोड़ पर संतुलन खो बैठी। बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 यात्री सवार थे, जो ओंकारेश्वर दर्शन कर उज्जैन महाकाल मंदिर जा रहे थे। अचानक मोड़ पर चालक का नियंत्रण बस से हट गया और बस पलटते हुए गहरी खाई में जा गिरी।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। सिमरोल थाना पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस की रफ्तार तेज थी और सड़क पर रोशनी की कमी के कारण चालक को मोड़ का अंदाजा नहीं हो सका। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच जारी है।
स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, जबकि घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं।



