Maurawan (Unnao) : नगर पंचायत मौरावाँ में असंवैधानिक नियुक्ति का खुलासा, चौकीदार की सेवा समाप्त

Maurawan (Unnao) : नगर पंचायत मौरावाँ में चौकीदार के पद पर असंवैधानिक तरीके से की गई नियुक्ति का मामला उजागर हुआ है। जांच में पाया गया कि वीरेन्द्र कुमार द्विवेदी को वर्ष 1993 में नियमित कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया गया था, जबकि उनकी नियुक्ति प्रक्रिया नियमों के विपरीत थी।

पत्रावली के परीक्षण में यह तथ्य सामने आया कि 27 फरवरी 1993 को नगर क्षेत्र समिति की बैठक में वीरेन्द्र कुमार द्विवेदी को अस्थायी रूप से चौकीदार पद पर नियुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया था। जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त निर्देशों में यह स्पष्ट उल्लेख था कि शासन की स्वीकृति प्राप्त होने के उपरान्त ही नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण की जाए। इसके बावजूद तत्कालीन अध्यक्ष के.डी. शुक्ला ने बिना शासन अनुमोदन के उन्हें नियमित नियुक्त कर दिया।

जांच में यह भी सामने आया कि वीरेन्द्र कुमार द्विवेदी, तत्कालीन अध्यक्ष के.डी. शुक्ला के सगे संबंधी (साले) हैं। नियमानुसार पद पर रहते हुए कोई जनप्रतिनिधि अपने रिश्तेदार की नियुक्ति नहीं कर सकता। इस प्रकार यह नियुक्ति न केवल नियम विरुद्ध है, बल्कि हितों के टकराव का स्पष्ट मामला है।

असंवैधानिक नियुक्ति की पुष्टि होने पर वीरेन्द्र कुमार द्विवेदी की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। उन्हें स्पीड पोस्ट के माध्यम से सूचना भेजी गई है कि अब तक जो वेतन या अन्य भुगतान उन्हें प्राप्त हुआ है, वह मय ब्याज 15 दिनों के भीतर कार्यालय में जमा करें। निर्धारित समय में राशि जमा न करने की स्थिति में उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्वयं वीरेन्द्र कुमार द्विवेदी की होगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button