
Prayagraj News-स्वच्छ ऊर्जा और सतत कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में प्रयागराज ने आज एक नई उपलब्धि हासिल की। आरएल घाट स्थित प्रयागराज आरएनजी प्रा. लि. के बायो-कंप्रेस्ड बायोगैस (Bio-CBG) प्लांट का भव्य उद्घाटन आज नगर के माननीय महापौर श्री उमेश चंद्र गनेश केसरीवानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने पहली CBG गैस संचालित वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Prayagraj News- Bihar Election : मोकामा में बदलता समीकरण, अनंत की गिरफ्तारी और दुलारचंद की हत्या के बाद सियासत में नई हलचल
यह परियोजना प्रयागराज को “स्वच्छ, हरित और आत्मनिर्भर शहर” बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है। नगर निगम के सहयोग से स्थापित यह प्लांट न केवल शहर के जैविक कचरे का वैज्ञानिक निस्तारण करेगा, बल्कि उससे स्वच्छ ईंधन—कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG)—का उत्पादन भी करेगा, जिससे प्रदूषण नियंत्रण और ऊर्जा आत्मनिर्भरता दोनों को बल मिलेगा।
कार्यक्रम में नगर आयुक्त श्री साई तेजा (IAS), नगर निगम प्रयागराज के वरिष्ठ अधिकारीगण, माननीय पार्षदगण, एवर एनवायरो रिसोर्स मैनेजमेंट ग्रुप के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल को शहर के लिए मील का पत्थर बताया और स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम के रूप में सराहा।
				


