Sonbhadra news: जनपद में एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को साइबर ठगों ने निशाना बनाते हुए करीब दो लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने खुद को एसबीआई बैंक का कर्मचारी बताकर योनो एसबीआई एप से जुड़ा झांसा दिया और पलभर में दो बैंक खाते से पूरे पैसे उड़ा दिया। इसकी जानकारी होते ही पीड़ित व्यक्ति ने तत्काल साइबर क्राइम के टोल फ्री नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज कराया और सदर कोतवाली पुलिस को दिया। इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी नगर में कहा कि साइबर ठगी की शिकायत मिली है जिसकी रिपोर्ट आन लाइन पीड़ित ने दर्ज कराया है जिसकी जांच साइबर क्राइम ब्रान्च को सौप दी गयी है और जल्द ही इसका खुलासा करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार किया जाएगा।
जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र के सोनभद्र नगर के विकास नगर कालोनी निवासी राकेश कुमार श्रीवास्तव, जो जिलाधिकारी कार्यालय से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, के मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआई बैंक का कर्मचारी मनीष बताया और कहा कि उनका योनो एसबीआई कार्ड जो ब्लाक हो गया है को चालू कराने के लिए जो शिकायत दर्ज कराया था उसे सही करने की बात कहा तो विश्वास में लेते हुए ठग ने राकेश कुमार को व्हाट्स एप पर एक लिंक भेजा। लिंक खोलते ही राकेश कुमार ठग के झांसे में आ गए। वही बातचीत के दौरान ठग ने सर्वर डाउन होने की बात कहकर उन्हें बातचीत में उलझाए रखा, और इसी दौरान पाँच ट्रांजैक्शन में कुल एक लाख अठानवे हजार रुपये खाते से निकाल लिए।
वही बातचीत के दौरान जब राकेश कुमार को लगा कि उनके साथ ठगी हो गयी है तो उन्होंने तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही सदर कोतवाली में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराते हुए पुलिस और बैंक से पैसे वापस दिलाने की मांग की है।
इस सम्बंध में पीड़ित सेवानिवृत्त कर्मचारी ने बताया कि फोन करने वाला बिल्कुल बैंक का कर्मचारी लग रहा था, नंबर भी असली लग रहा था। उसने कहा कि योनो एप चालू न हुआ तो खाता बंद हो जाएगा। मुझे क्या पता था कि ये ठग हैं… पलक झपकते ही मेरे खाते से दो लाख रुपये निकल गए।
Sonbhadra news: also read- India-China: भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की 23वीं वार्ता संपन्न, सीमा पर शांति बनाए रखने पर सहमति
वही लोगो से अपील करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा ने कहा कि साइबर अपराधी लगातार आम लोगों को नई-नई तरकीबों से निशाना बना रहे हैं। जिसको लेकर पुलिस लोगों से अपील करती है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, और बैंक से जुड़ी जानकारी फोन या व्हाट्सएप पर कभी साझा न करें। समय रहते सावधान रहें — वरना आपकी मेहनत की कमाई भी पलभर में गायब हो सकती है।
रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय
सोनभद्र



