
Sonbhadra News-आगामी छठ महापर्व के दृष्टिगत अनपरा नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने आज अनपरा नगर परिक्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, अस्थायी शौचालय, चेंजर रूम, रंगोली सजावट सेल्फी प्वाइंट,टेंट एवं सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।ईओ अपर्णा मिश्रा ने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएँ छठ पर्व से पूर्व पूरी कर ली जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर पंचायत के सफाई कर्मियों एवं कर्मचारियों को विशेष रूप से घाटों की स्वच्छता और जलनिकासी पर ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि छठ व्रतियों के आवागमन मार्गों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था रहे और किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।श्रीमती मिश्रा ने कहा कि छठ महापर्व आस्था और स्वच्छता का प्रतीक है, नगर पंचायत की ओर से सभी तैयारियाँ जनसहभागिता के साथ पूरी की जा रही हैं।
Sonbhadra News-Read Also-हरियाणा में जासूसी के आरोप : तौफीक और वसीम की गिरफ्तारी पर उठे सवाल
रिपोर्ट-संजय द्विवेदी



