Pati Patni aur Woh Do: आयुष्मान खुराना की एंट्री, तीन हीरोइनों संग करेंगे रोमांस

Pati Patni aur Woh Do: साल 2019 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म पति पत्नी और वो को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब छह साल बाद निर्देशक मुदस्सर अजीज इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है पति पत्नी और वो दो। इस बार कहानी में रोमांस और कॉमेडी का डोज पहले से भी ज्यादा होगा, क्योंकि अभिनेता आयुष्मान खुराना तीन-तीन हीरोइनों के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे।

नई स्टारकास्ट और बड़ा बदलाव

इस सीक्वल में सबसे बड़ा बदलाव है लीड एक्टर का। जहां पहली फिल्म में कार्तिक आर्यन ने मुख्य भूमिका निभाई थी, वहीं अब उनकी जगह आयुष्मान खुराना ने ले ली है। टी-सीरीज ने धनतेरस के दिन फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए इसकी आधिकारिक घोषणा की। फिल्म में आयुष्मान खुराना प्रजापति पांडे के किरदार में नजर आएंगे, जो एक पति होने के साथ-साथ तीन महिलाओं के बीच उलझे रहेंगे।

आयुष्मान के साथ दिखेंगी ये तीन अभिनेत्रियां

सीक्वल में भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की जगह ली है तीन नई हीरोइनों ने—सारा अली खान, वामिका गब्बी और रकुल प्रीत सिंह। यह तिकड़ी आयुष्मान के किरदार के साथ रोमांटिक और हास्यपूर्ण स्थितियों में दिखाई देगी, जिससे फिल्म में मनोरंजन का स्तर और बढ़ने की उम्मीद है।

Pati Patni aur Woh Do: also read- Diwali Snacks Recipe: दीवाली पार्टी के लिए मिनटों में तैयार करें ये 10 स्वादिष्ट स्नैक्स, मेहमान पूछेंगे रेसिपी

रिलीज डेट और थीम

फिल्म पति पत्नी और वो दो अगले साल 4 मार्च 2026 को होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने पोस्टर के साथ लिखा, “हर पति की होती है, अपनी ही एक अफलातून दुनिया। जो उनको भले ही सताती हो, मगर हम सबको बड़ा हंसाती है।” कॉमेडी और रोमांस के इस नए मिश्रण के साथ आयुष्मान खुराना की यह फिल्म दर्शकों के लिए एक मजेदार तोहफा साबित हो सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button