Pratapgarh: दीपावली से पूर्व नगर में सफाई, प्रकाश एवं पेयजल व्यवस्था का ई.ओ. ऋचा यादव द्वारा औचक निरीक्षण

Pratapgarh: दीपावली पर्व के मद्देनजर नगर पंचायत पृथ्वीगंज में अधिशासी अधिकारी ऋचा यादव द्वारा नगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर में साफ-सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था स्ट्रीट लाइट आदि, छिड़काव, तथा शुद्ध पेयजल आपूर्ति की स्थिति का जायजा लिया।

ई.ओ. ऋचा यादव ने संबंधित सफाई कर्मियों एवं जलकल विभाग के मातहतो को निर्देशित किया कि दीपावली के पूर्व समस्त वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए, नालियों की नियमित सफाई हो तथा जल जमाव की स्थिति बिल्कुल न बनने पाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि नागरिकों को शुद्ध पेयजल की निर्बाध आपूर्ति उपलब्ध हो।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ स्थानों पर सफाई कार्य में लापरवाही पर नाराजगी भी व्यक्त की तथा मौके पर ही आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।

Pratapgarh: also read- Pankeej Dheer dies: अभिनय की दुनिया को अलविदा कह गए पंकज धीर

ई.ओ. ऋचा यादव ने कहा: “दीपावली प्रकाश और स्वच्छता का पर्व है। नगर पंचायत का प्रयास है कि नागरिकों को एक स्वच्छ, रोशन और सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाए, जिससे वे त्यौहार को हर्षोल्लास से मना सकें।”

संजय द्विवेदी की खास रिपोर्ट

Show More

Related Articles

Back to top button