
Pratapgarh News-आलू सरसों की बुआई तेजी से चल रही किसान परेशान हैं डीएपी खाद के लिए भाजपा सरकार मे किसानों के लिए जो सुविधाएं दी गयी थी वह नहीं मिला रही है सभी सुविधाएं बन्द कर दी गई, जैसे आलू की बुआई इस समय आ गयी है किंतु डी ए पी खाद सोसायटी पर मात्र दो सौ बोरी प्रत्येक सोसायटी पर आयी है सूत्रों से जानकारी मिली है सराय गोविन्द राय सोसायटी से सुबह 6 बजे से लगभग दस बजे तक डी ए पी खाद की निकासी दी गई ।
जब किसान दस बजे सोसायटी पर गये तो पता चला कि खाद खतम हो गयी अब एक हफ्ता बाद फिर खाद आऐगी तो मिलेगी कुछ किसानों का कहना है कि एक, एक व्यक्ति पांच से छः बोरी तक ले गये है जब दूरभाष के मध्यम से सोसायटी के विक्रेता से बात किया गया तो उन्होंने कहा मशीन आने दो तो डीएपी दी जायेगी लेकिन ना तो बांटने की कोई मशीन आयी ना तो डीएपी बांटे गए सूत्रों द्वारा मिली जानकारी से यह पता चला है कि शाम के समय सचिव के कहने पर उनके चाहते के यहां 5 से 6 बोरी डीएपी पहुंच गया है ।
डीएपी की कालाबाजारी धुआंधार चल रही है भाजपा सरकार के मंसूबों पर सराय गोविन्द राय सहकारी समिति के सचिव पानी फेर रहे हैं इससे क्षेत्र के किसानों मे भारी आक्रोश देखने को मिला रहा है।
रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत
प्रतापगढ़