Prayagraj News-कुंडा में संघ शताब्दी वर्ष पर श्री विजयदशमी उत्सव व पथ संचलन का आयोजन

Prayagraj News- प्रतापगढ़ जिले में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, कुंडा द्वारा संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर कुंडा नगर के बस अड्डा प्रांगण में श्री विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ विभाग के विभाग प्रचारक ओम प्रकाश उपस्थित रहे। विभाग प्रचारक ओमप्रकाश ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत का एक गौरवशाली इतिहास रहा है और षड्यंत्र के तहत इतिहास को विकृत रूप में विगत कई वर्षों में प्रस्तुत किया गया। इस देश में सिकंदर नहीं, चंद्रगुप्त, शिवाजी और राणा प्रताप जैसे राष्ट्रभक्त महान थे। इस देश की गौरवशाली परंपरा रही है। राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रभक्तों का एक बड़ा योगदान रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 1925 से लेकर आज तक समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में काम करते हुए सेवा का कार्य कर रहे हैं। संघ की यात्रा में अनेक अनुकूल और विपरीत परिस्थितियों आई हैं। प्रतिबंध के बाद भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 100 वर्षों की अविरल राष्ट्र सेवा की यात्रा तय की है। यह यात्रा समाज जागरण और राष्ट्र को परम वैभवशाली बनाने की यात्रा है। आज जब हम शताब्दी वर्ष बना रहे हैं तो यह उत्सव नहीं संकल्प का वर्ष है । इसके आधार पर पंच परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण विषयों कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, स्व का बोध और नागरिक कर्तव्य के माध्यम से संघ के कार्यकर्ता समाज जागरण का कार्य करने में लगे हुए हैं । आगे आने वाले समय में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता घर-घर संपर्क अभियान के माध्यम से 100 वर्षों की उपलब्धियां को बताने के साथ-साथ समाज को राष्ट्रभाव के प्रति जागृत करते हुए एकता के सूत्र में सशक्त भारत के निर्माण की ओर अग्रसर करने का कार्य करने वाले हैं। इस क्रम में उन्होंने कहा कि संघ ने अनेक आंदोलनों के आधार पर भारतीय संस्कृति और धर्म की रक्षा करने का कार्य किया है ।विजयदशमी का उत्सव अधर्म पर धर्म की जीत का उत्सव है। शस्त्र पूजन के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया जाता है कि शस्त्र और शास्त्र दोनों हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। एक तरफ जहां शास्त्र समाज जागरण का कार्य करता है वही शास्त्र आत्मरक्षा के साथ-साथ समाज और राष्ट्र की रक्षा के लिए भी प्रयुक्त हो सकता है। इस देश में भी राष्ट्र के प्रति विधर्मी शक्तियां कभी भी प्रभावी नहीं हो सकते क्योंकि राष्ट्र जागृत हो चुका है और समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में संघ का स्वयंसेवक पूरी प्रामाणिकता के साथ कार्य कर रहे है ।इस अवसर पर कुंडा नगर में विशाल पथ संचलन हुआ जिसका स्थान-स्थान पर पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया।कार्यक्रम में जिला प्रचारक सूरज,नगर संघ चालक अशोक, देवेश, शशिभूषण, राम कृष्ण, कौशल,अम्बुज, चन्द्र भान, राज, बेनीमाधव,बृजेश, अजय, शिव प्रकाश सेनानी,भूपेन्द्र कुमार, उमा लाल, दिनेश कुमार, रावेन्द्र भूषण सहित बड़ी संख्या में संघ के कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

Prayagraj News-Read Also-News Delhi News-संयुक्त राष्ट्र सैनिक योगदानकर्ता देशों के प्रमुखों का सम्मेलन

रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button