Pratapgarh News- लायंस क्लब प्रतापगढ़ हर्ष एवं शक्ति का संयुक्त अधिष्ठापन समारोह संपन्न

Pratapgarh News- लायंस क्लब प्रतापगढ़ हर्ष एवं शक्ति का संयुक्त अधिष्ठापन समारोह शहर के कटरा रोड स्थित शिवा मैरिज लॉन में धूमधाम से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल 321-E के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ डॉ. अर्पण धर दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल एक अंतरराष्ट्रीय सेवा संगठन है, जो विश्व के 200 से अधिक देशों में सामुदायिक सेवा परियोजनाएं संचालित कर रहा है।
उन्होंने कहा कि क्लब का आदर्श वाक्य “हम सेवा करते हैं” प्रत्येक सदस्य के जीवन का उद्देश्य है। लायंस क्लब के सदस्य समाजसेवा के माध्यम से नेतृत्व क्षमता और समर्पण का परिचय दे रहे ।
उपमंडल अध्यक्ष प्रथम एमजेएफ लायन उदय चंदानी ने पदाधिकारियों को दायित्वों की शपथ दिलाई, जबकि उपमंडल अध्यक्ष द्वितीय एमजेएफ लायन उमेश चंद कक्कड़ ने नए सदस्यों सोनी पाण्डेय, रिंकी पाण्डेय, वर्षा गुप्ता, सारिका केसरवानी और डॉ. सिमरन उपाध्याय को दीक्षा प्रदान की।
उन्होंने बताया कि आगामी 26 अक्टूबर को वाराणसी में दीक्षा समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें इंटरनेशनल डायरेक्टर द्वारा 500 से अधिक नवीन सदस्यों को दीक्षा दी जाएगी।
मुख्य वक्ता एवं ब्रांड एंबेसडर एमजेएफ सीए लायन सौरभ कांत श्रीवास्तव ने लायंस इंटरनेशनल की वैश्विक उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज लायंस क्लब इंटरनेशनल अपनी सेवा की पताका दुनिया के 210 देशों में लहरा रहा है।
इस अवसर पर कैबिनेट कोषाध्यक्ष लायन एस.के. शुक्ला ने क्लब के उद्देश्य एवं सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम की अध्यक्षता हर्ष क्लब के अध्यक्ष ला. आशुतोष त्रिपाठी एवं शक्ति क्लब की अध्यक्ष ला. कुसुम गुप्ता पिंकी दयाल ने
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। पंडित आलोक मिश्रा द्वारा गणपति आवाहन किया गया, जबकि आर्ची पांडे ने गणेश वंदना प्रस्तुत की।
ला. सरिता पाल द्वारा ध्वज वंदना की गई।
एमजेएफ लायन कुंवर बहादुर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और ला. संतोष भगवन ने स्वागत उद्बोधन दिया।
मुख्य अतिथि का परिचय ला. लाल जी चौरसिया ने कराया तथा ला. आलोक सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
समारोह का संचालन ला. डॉ. श्याम शंकर शुक्ल ने कुशलता से किया।
अतिथियों को प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
हर्ष क्लब की ओर से अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, सचिव ला. आर.बी. सिंह, कोषाध्यक्ष ला. अशोक प्रताप सिंह तथा शक्ति क्लब की ओर से अध्यक्ष कुसुम गुप्ता और सचिव प्रमिला शुक्ला ने मुख्य अतिथियों का सम्मान किया।
डॉ. अवंतिका पांडे (जोन चेयरपर्सन) को शक्ति क्लब की अध्यक्ष पिंकी दयाल ने विशेष रूप से सम्मानित किया।
इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य
ला. सतीश शर्मा, ला. रामेश्वर पांडेय, ला. दिनेश प्रताप सिंह, ला. के.पी. सिंह, ला. राजेश बहादुर पाल, ला. अरविंद सिंह, डॉ. आमोद शुक्ला, डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव, सी.एस. मिश्रा, ला. सुभाष सोनी, हरिशंकर सिंह हैप्पी, ला. पवन भगवन, ला. अनिल पांडे, लक्ष्मी मिश्रा, प्रतिभा भगवन, रागिनी श्रीवास्तव, अंजू त्रिपाठी सहित लायंस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
साथ ही लायंस क्लब गौरव के डॉ. पीयूषकांत शर्मा, शिशिर खरे, सन्नी सरदार एवं लायंस क्लब अवध के संतोष पाण्डेय, नीलेश मिश्रा, डॉ. उमाकांत ओझा, शिवसागर आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता आलोक पांडे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से सौरभ पांडे, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री अच्युतानंद पांडे, अखिलेश मिश्रा, अविनाश मिश्रा, सचिन हिंदू, मनोज कुमार शर्मा, अनुराग प्रजापति, राधेश्याम प्रजापति, अशोक कुमार पटेल (एडवोकेट) सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक उपस्थित रहे।
अंत में सभी अतिथियों ने अध्यक्ष ला. आशुतोष त्रिपाठी, सचिव ला. आर.बी. सिंह एवं कोषाध्यक्ष ला. अशोक प्रताप सिंह का फूलमाला व अंगवस्त्र पहनाकर भव्य स्वागत किया।

रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता

यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button