IPS Puran Suicide case: IPS पूरन कुमार केस में जांच अधिकारी ASI संदीप कुमार ने आत्महत्या से पहले वीडियो में किए गंभीर खुलासे

IPS Puran Suicide case: हरियाणा के चर्चित आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। इस मामले की जांच कर रहे रोहतक साइबर सेल के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) संदीप कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से पुलिस को एक तीन पेज का सुसाइड नोट और एक वीडियो मैसेज मिला है, जिसमें उन्होंने दिवंगत आईपीएस अधिकारी पर भ्रष्टाचार, जातिवाद और सिस्टम को हाईजैक करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

आत्महत्या से पहले वीडियो में क्या कहा ASI संदीप कुमार ने?

वीडियो में ASI संदीप कुमार ने कहा:

“भाइयों मैं संदीप कुमार, आपको एक सच्चाई से अवगत कराना चाहता हूं। सच्चाई की कीमत बहुत बड़ी होती है। आज हम और ये देश तब जागेगा जब हम सच्चाई की राह पर कुर्बान होंगे।”

उन्होंने आरोप लगाया कि सदर थाना मर्डर केस में आईपीएस पूरन कुमार ने पैसे लिए और रविंद्रजीत को निकालने के लिए 50 करोड़ की डील की थी। संदीप कुमार ने दावा किया कि उनके पास पूरन कुमार के खिलाफ कई सबूत थे, लेकिन उन्हें अपनी गिरफ्तारी का डर था, जिससे उन्होंने यह कदम उठाया।

IPS Puran Suicide case:  also read- Internet Free Payment- इंटरनेट न होने पर भी कर सकेंगे पेमेंट: RBI ने लॉन्च किया ऑफलाइन डिजिटल रुपया

सुसाइड नोट में क्या लिखा था ?

सुसाइड नोट में ASI संदीप कुमार ने लिखा:

  • आईपीएस पूरन कुमार भ्रष्ट अधिकारी हैं
  • जातिवाद का सहारा लेकर सिस्टम को हाईजैक किया गया
  • मैं अपनी शहादत देकर जांच की मांग कर रहा हूं
  • इस भ्रष्टाचारी परिवार को छोड़ा नहीं जाए
Show More

Related Articles

Back to top button