
Pratapgarh News: जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभव त्रिपाठी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को पूर्वान्ह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन नरसिंह बहादुर शांति देवी प्राइवेट आईटीआई छीटपुर निकट प्रेमधरपट्टी (दिलीपपुर) परिसर में किया गया है जिसमें निजी क्षेत्र की 9 कम्पनियों के द्वारा सिक्योरिटी गार्ड, स्टोर एसोसिएट, बेलनेस एडवाइजर, ट्रेनी, आपरेटर ट्रेनी, पैकर्स एण्ड मुवर्स, एरिया आफिसर, आपरेटर, मशीन आपरेटर के विभिन्न रिक्त पदों पर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। इच्छुक अभ्यर्थी मेले में अपने साथ पंजीयन प्रपत्र, मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र, सीवी एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सम्मिलित हो सकते है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिये सर्वप्रथम अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in/ncs.gov.in पर आनलाइन पंजीयन करना होगा।
रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़