
Sonbhadra News: भारतीय जनता पार्टी आगामी त्रिस्तरीय पंचायत और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अभी से ही अपने बूथ लेवल को मजबूत करने में जुट गयी है। जिसको लेकर सोमवार को प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने जनपद में सदर विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्षो की बैठक को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपने देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री दिया है जो कभी छुट्टी नहीं लेता है इसी का परिणाम है कि उनके द्वारा हर सप्ताह हर महीने किसी न किसी नई जनकल्याणकारी योजनाओं का सूत्रपात किया जाता है।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के बाद वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत से हुआ। इस मौके पर सदर विधायक द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य को अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया। इसके पूर्व शक्ति केन्द्र संयोजक सम्मेलन चुर्क में सम्पन्न हुआ।
बूथ अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए संगठन महामंत्री ने कहा कि बूथ अध्यक्षों के पास सरकार की सभी योजनाओ,नीतियो व कार्यक्रमों की जानकारी होनी चाहिए यह उनका दायित्व है, कि वह सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अपने से जुड़े हुए सदस्यों को लाभार्थियों को दिलवा सके। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता किस पद पर है सक्रिय सदस्यो प्राथमिक सदस्यो समेत उन सभी सदस्यो की सूची उपलब्ध होनी चाहिए जो अपने बूथ से जुड़े हुए है। सरकार ने तमाम आयोग बना रखे हैं उनके सदस्य सहकारिता से जुड़े हुए सदस्य बूथ स्तर पर ही मिल जाते हैं, यदि उन सबसे मिल लिया जाए साथ लेकर काम किया जाए तो हर बूथ मजबूत होगा। हर बूथ पर शत प्रतिशत मतदान कराना बूथ अध्यक्ष की जिम्मेदारी होनी चाहिए सभी बूथ अध्यक्षों को अधिक से अधिक लोगों के साथ मन की बात सुननी चाहिए यदि एक बूथ अध्यक्ष अपने सभी कमेटी के सदस्यों के साथ मिलकर सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को जो योजनाओं के पात्र हैं उन्हें लाभ दिलाने में कामयाब रहा तो हमें हर बूथ पर अवश्य सफलता हासिल होगी। चुनाव के समय बड़े-बड़े सम्मेलन और रैलियों का आयोजन होता है लेकिन यह बैठक बूथ स्तर को मजबूत करने के लिए है। सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी हमें याद होनी चाहिए क्योकि यह जमाना डिजिटल युग का है ऐसे में सभी के पास मोबाइल फोन है, मोबाइल फोन में ही तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध है। हर कार्यकर्ता के फोन में नमो एप और सरल एप होना चाहिए जिससे किसी भी कार्यक्रम की जानकारी होनी चाहिए।
वही संगठन महामंत्री ने कहा कि तमाम गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे होंगे, तमाम महापुरुषों के स्मारक होंगे उन स्मारकों के पास महीने में एक दो बार स्वच्छता कार्यक्रम चलना चाहिए। हर जाति के महापुरुषों का नाम याद होना चाहिए और उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता करनी चाहिए,जिससे लोगों को यह ना लगे कि भाजपा किसी विशेष जाति की पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी ही दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और हमे यह सौभाग्य प्राप्त है कि हमे सभी जातियों का समर्थन व्यापक स्तर पर मिल रहा है।
इसके पूर्व बैठक को काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, जिला प्रभारी अनिल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल, सदर विधायक भूपेश चौबे ने संबोधित किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल व संचालन जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता द्वारा किया गया।
इस मौके पर राबर्ट्सगंज विधानसभा के सभी मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, बूथ अध्यक्ष व समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय
सोनभद्र