
Sonbhadra News: दीपों के पर्व दीपावली को बस कुछ ही दिन शेष हैं, और ऐसे समय में अनपरा बाजार की बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर न केवल व्यापारियों बल्कि आम जनता में भी जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है।सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा सभी जनपदों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि दीपावली पर्ब के अवसर पर नगर को स्वच्छ रखे।पर अनपरा नगर पंचायत की कहानी अलग ही है। अनपरा बाजार की बदहाल सफाई व्यवस्था पर एक तरफ अनपरा नगर पंचायत यह कहकर पल्ला झाड़ रहा है कि अनपरा तापीय परियोजना द्वारा मना किया गया है कि बिना एनओसी के कोई भी निर्माण कार्य न कराये।वही परियोजना प्रबंधन का कहना है कि साफ- सफाई ,प्रकाश एवं पेयजल मुहैया कराने पर कोई रोक नही लगाई गई। यह समस्या को हल न कर ध्यान भटकाने का कार्य किया जा रहा है।जो समाज हित मे नही है।
वर्तमान में बाजार क्षेत्र कूड़े, मलबे और आवारा पशुओं के गोबर से पटा पड़ा है, जिससे व्यापारिक गतिविधियां बाधित हो रही हैं और खरीदारों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि अनपरा नगर पंचायत द्वारा इस समय बाजार क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है, और अब जब त्योहार सिर पर है, तब भी कोई साफ-सफाई अभियान शुरू नहीं किया गया है।
गहराता जन असंतोष:
स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि दीपावली पूर्व बाजार की समुचित सफाई नहीं कराई गई, तो नगर पंचायत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, प्रशासनिक शिकायत जैसे कदम उठाए जा सकते हैं।