
Naini News: शहर से लगे नैनी कोतवाली क्षेत्र के व्यस्त महर्षि चौराहे से कुछ दूरी पर नशे में झगड़ रहे तीन लोगो के बीच रिवाल्वर से फायरिंग की नौबत आ गई। 112 नंबर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर झगड़ा कर रहे तीनो लोगो को रिवाल्वर समेत पकड़ कर कोतवाली ले आई। जहाँ पर तीनो के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही कर दी गईं है। यह घटना शुक्रवार बीती रात की है। रिवाल्वर निकालकर हवा में फायरिंग करने वाले व्यक्ति की पहचान मनोज कुमार पाण्डेय पुत्र साधु पाण्डेय निवासी घोड़े डीह ,भीरपुर, करछना के विरुद्ध लाइसेंसी शस्त्र के बेजा इस्तेमाल की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई। जबकि विजय पटेल व उसके भाई रमाकांत पटेल पुत्र दरबारी लाल पटेल निवासी कनैला,नैनी के विरुद्ध शांति भंग की कार्यवाही की गई। घटना की पुष्टि डीसीपी यमुनानगर विवेकचंद्र यादव तथा नैनी कोतवाली प्रभारी बृज किशोर गौतम ने टेलीफोनिक वार्ता में की है