
Up News- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत शनिवार को माधोटांडा मार्ग स्थित जे.एम.बी. डिग्री कॉलेज में टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर एवं बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज सम्मिलित हुए। विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने तकनीकी शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु कॉलेज के छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल शिक्षा आज के युग की आवश्यकता है, और प्रदेश सरकार का यह प्रयास युवाओं को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “आप सभी निरंतर अध्ययन करते रहें, अपनी बुद्धिमत्ता और कुशलता से देश को सुदृढ़ एवं सशक्त बनाने में योगदान दें।”
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रशासन, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज का भव्य स्वागत किया। उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। विधायक ने इस अवसर पर भाजपा सरकार की उपलब्धियों तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी उपस्थित जनसमूह को दी। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य, प्रबंधक मंडल के सदस्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पूरे समारोह में उत्साह एवं उल्लास का माहौल देखने को मिला।